खबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर भी ग्रुप – 20 के आयोजन में शामिल !

कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल का स्वागत भाषण और चार संस्थान 17 अप्रैल की चर्चा में सहभागी।

केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर भी ग्रुप 20 के आयोजन में शामिल !

कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल का स्वागत भाषण और चार संस्थान 17 अप्रैल की चर्चा में सहभागी।

भारत की अध्यक्षता में जी – 20 सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रम 30 नवंबर 2023 तक आयोजित

किए जा रहे हैं।

PROF ANNAPURNA NAUTIYAL,
VC HNB UNIVERSITY

इस क्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में सोमवार 17 अप्रैल को देश के प्रमुख वैज्ञानिक हिमालयी क्षेत्र के

सतत विकास पर गहन चर्चा करेंगे।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने जानकारी

दी – जी बी पंत हिमालयी पर्यावरण संस्थान, रिसर्च एंड इनफार्मेशन सिस्टम फ़ॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस),

कलिंगा इस्टीटूट फ़ॉर इंडो पैसिफिक स्टडीज, इंडियन हिमालयन यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम के साथ मिलकर

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय यह एक दिवसीय सम्मेलन कर रहा है।

 

इस जी – 20 विमर्श में भारत की अध्यक्षता में एक पृथ्वी – एक परिवार विषय तय है।
पर्यावरण और जलवायु,कृषि एवं आजीविका, सामाजिक- राजनीतिक- सांस्कृतिक सभ्यता की ऐतिहासिकता,

आपदा नियंत्रण, जैविक संपदा प्रबंधन, रोजगार,शिक्षा,ऊर्जा,स्वास्थ्य, पर्यावरण सम्मत औऱ सस्ता पर्यटन,

व्यापार, निवेश आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा सम्मेलन में होनी है।

इस विमर्श की कुछ संस्तुतियां संबंधित मंत्रालयों को प्रेषित की जाएंगी।

कार्यक्रम संयोजक वानिकी के विभागाध्यक्ष प्रो आर सी सुंदरियाल ने बताया कि समृद्ध विश्व और

सतत विकास के लक्ष्य के प्रति जी – 20 अध्यक्ष भारत संकल्पित है।

राजनीति शास्त्र प्रोफेसर एवं कुलपति प्रो अन्नपूर्णा के वक्तव्य के साथ कार्यक्रम शुरू होगा।

डॉक्टर शेषाद्रि रामानुजम चारी, प्रो चिंतामणि महापात्र, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुनील नौटियाल,

डॉ आर के मैखुरी, डॉ प्रकाश नौटियाल, डॉ प्रशांत कंडारी, डॉ जे सी कुनियाल, डॉ वाई पी सुंदरियाल,

प्रो डी आर पुरोहित, डॉ नागेंद्र रावत आदि विद्वान इस विमर्श में शामिल हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!