उद्यमिताविविधशिक्षा/ कैरियर/ युवा
हार्क का योगदान पानी बचाओ मुहिम – बारिश में मुफीद रहेगा जियो टैंक !
चालीस हजार की लागत में तैयार - दूरदराज गांवों में पानी की किल्लत दूर करने में सफल।
हार्क का योगदान पानी बचाओ मुहिम – बारिश में मुफीद रहेगा जियो टैंक !
चालीस हजार की लागत में तैयार – दूरदराज गांवों में पानी की किल्लत दूर करने में सफल।
कहते हैं — पहाड़ का पानी और जवानी, पहाड़ के काम नहीं आती हैं मगर अब बरसात के बहुमूल्य पानी को आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बारह हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी की निर्माण लागत एक मुश्त चालीस हजार है। पहाड़ के लिए मुफीद इस टैंक को हार्क – हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर ने ” जीयो टैंक” नाम दिया है।
इस टैंक में जल संरक्षण और तापमान स्थिर रखने के लिए जीयो थर्मल सीट का उपयोग किया जाता है और यह सीट पानी का रिसाव भी रोकती है।
सीमेंट और अन्य सामग्री का उपयोग भी नाममात्र है।
जीयो टैंक चित्र हार्क सेंटर, नौगांव, उत्तरकाशी !
—भूपत सिंह बिष्ट