राजस्थान आया इलेक्शन मोड में जादूगर गहलोत ने मोहित किए वोटर !
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान देव स्थान विभाग ने करायी पशुपति नाथ , नेपाल हवाई यात्रा।
राजस्थान आया इलेक्शन मोड में जादूगर गहलोत ने मोहित किए वोटर !
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान देव स्थान विभाग ने करायी पशुपति नाथ , नेपाल हवाई यात्रा।
मकराणा राजस्थान की जानकी देवी मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर बाग – बाग हैं।

हों भी क्यों ना सरकार ने तीर्थ यात्रा का निमंत्रण दिया और जीवन में पहली हवाई यात्रा का आनंद मिला।
लगभग 120 वरिष्ठ नागरिक महिला और पुरुष पहले जयपुर में एकत्रित हुए।
फिर तीन बसों में विभिन्न स्थानों के दर्शन करते हुए दिल्ली पहुंचे।
दिल्ली से नेपाल एयरलाइन्स की उड़ान ने वरिष्ठ नागरिकों का सपना पूरा किया।
वरिष्ठ नागरिक अपनी इस यात्रा में नेपाल के सबसे बड़े हिन्दू तीर्थ स्थल
भगवान शिव के पशुपति नाथ धाम में भी दर्शन सुख पायेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुखर प्रशंसा करते हुए जानकी देवी ने अपनी सरकार को
पूरा समर्थन देने का वादा किया।
उल्लेखनीय है की राजस्थान देव स्थान विभाग लगभग 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को
तीर्थ यात्रा योजना का लाभ पहुंचा रहा है।
नई दिल्ली, एयरपोर्ट टर्मिनल -3 पर टोपी पहने वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ एक सुखद अनुभव
आवर्जन अधिकारियों, पायलट – परिचारक तथा सहयात्रियों के लिए रहा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजना बनाने और लागू करने में
कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने बाज़ी मार ली है।
कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल यात्रा में छूट मोदी सरकार ने वापस ले ली
और अब तक बहाल नहीं की है।
- भूपत सिंह बिष्ट