राज्यसभा चुनाव 41 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी जीते अब चार राज्यों में 16 सीट के लिए मतदान शेष !
10 जून को हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र व कर्नाटक में होगी बीजेपी – कांग्रेस में जीत हार तय।
कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जीत तय है।
बीजेपी को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में कुल 22 राज्यसभा सीटों में 12 पर जीत मिल चुकी है।
राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव में अब 16 सीटों पर 10 जून को विधायक मतदान करेंगे।
राज्यसभा की 15 राज्यों में 57 खाली हुई सीटों में से 11 राज्यों की 41 पर निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन हो चुका है।
राज्यसभा के लिए चुने गए चर्चित चेहरों में कांग्रेस के पी चिदंबरम, राजीव शुक्ला, कपिल सिब्बल निर्दलीय सपा समर्थन, आरएलडी के जयंत चौधरी सपा समर्थन, आरजेडी की मीसा भारती तीसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं।
हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बची 16 सीटों में जोड़ तोड़ की संभावना के चलते निर्दलीय कांग्रेस की संभावनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं।
बीजेपी ने इन चार राज्यों में 9 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
राजस्थान में रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। तीसरी सीट तिवारी को जीताने के लिए कांग्रेस को 15 विधायकों की दरकार है।
बीजेपी एक सीट जीत रही है और दूसरी जीतने के लिए 10 अन्य विधायकों की दरकार है और बीजेपी ने सुभाष चंद्रा का समर्थन किया है।
हरियाणा में कांग्रेस महामंत्री अजय माकन को निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की चुनौती है। शर्मा का समर्थन बीजेपी कर रही है।
कर्नाटक में बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट पर निर्णायक बढ़त है और चौथी राज्यसभा सीट क्रास वोटिंग से तय होनी है।
कांग्रेस ने अपने विधायकों की क्रास वोटिंग रोकने के लिए भूपेश बघेल छतीसगढ़ मुख्यमंत्री, राजीव शुक्ला, पवन कुमार बंसल, मल्लिका अर्जुन खड़से को प्रभारी बनाया है।
पंजाब, तमिलनाडु, तेलांगना, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, छतीसगढ़ में बीजेपी को राज्यसभा चुनाव में स्थान नहीं मिला है।
पदचिह्न टाइम्स।