लोक गायिका रेशमा शाह ने जीता उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार !
देश भर के आठ लोक कलाकार लोक संस्कृति, नृत्य, संगीत, रंगमंच और कठपुतली विधा में संगीत एवं नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित।
लोक गायिका रेशमा शाह ने जीता उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार !
देश भर के आठ लोक कलाकार लोक संस्कृति, नृत्य, संगीत, रंगमंच और कठपुतली विधा में संगीत एवं नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित।
उत्तराखंड की लोक गायिका रेशमा शाह को संगीत एवं नाटक अकादमी दिल्ली ने सम्मानित किया है।
उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली कलाकारों को विभिन्न वर्ग में मिलता है।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पुरस्कार में 25 हजार नकद और प्रतीक चिह्न भेंट किया जाता है।
जोनपुर की ख्याति प्राप्त रेशमा शाह अपने दूरदर्शन, रेडियो, स्टेज शो के लिए उत्तराखंड व देश – प्रदेश में सराही जाती हैं।
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में अपनी राष्ट्रीय उपलब्धि को रेशमा शाह ने अपने प्रशंसको को समर्पित किया।
इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी और पत्रकार चंद्रवीर गायत्री ओर अन्य सहयोयी उपस्थित रहे।
2021 वर्ष के लिए उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार रेशमा शाह और पूर्ण सिंह को उत्तराखंड लोक संगीत,
औली जिरांग – अरूणाचल, मैथली ठाकुर – बिहार, बिनोद कुमार – झारखंड, असिन खान – राजस्थान,
सुरेश – पुडुचेरी लोक संगीत और लिटन दास – त्रिपुरा कठपुतली विधा के लिए सम्मानित हुए हैं।
भाव विभोर रेशमा शाह ने इस अवसर पर अपने माता – पिता, साथी कलाकारों और सहयोगियों का भी आभार प्रकट किया।
उत्तराखंड के लिए लोक संगीत में राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जित कर रेशमा शाह ने कला पारखियों के मंच पर अपना स्थान बनाया है।
– भूपत सिंह बिष्ट