ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पीएनबी ने तैयार किए 9 बैच में 228 युवा !
15 प्रतिशत अपना योगदान करें और 4 से 7 प्रतिशत वार्षिक दर पर पीएनबी उपलब्ध कराता है बाकि ऋण।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पीएनबी ने तैयार किए 9 बैच में 228 युवा !
15 प्रतिशत अपना योगदान करें और 4 से 7 प्रतिशत वार्षिक दर पर पीएनबी उपलब्ध कराता है बाकि ऋण।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहद ग्रामीण अंचलों में युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और पंजाब नैशनल बैंक तीनों के सहयोग से स्वरोजगार हेतु RSETI -PNB देहरादून में कोर्स चला रहा है।
प्रशिक्षण विशेषज्ञ ओपीएस कंडारी ने बताया कि इस साल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में अब तक 9 बैच प्रशिक्षण ले चुके हैं।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कुल 228 युवाओं ने प्रशिक्षण हासिल किया है।
नवीनतम बैच ने 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक ट्रेनिंग हासिल की है।
इस बैच को दैनिक उपयोग में सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाले फाइल कवर, पेपर कवर, लिफाफे व थैले बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।इस बैच में 31 ग्रामीण युवतियां शामिल हुई हैं।
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पीएनबी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मानव संसाधन स्वरोजगार हेतु तैयार कराता है।
फिलहाल पीएनबी के देहरादून ट्रेनिंग सेंटर में ग्रामीण युवाओं को पांच प्रकार की रोजगार योजनाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।
पापड़, आचार व मसाला पाउडर बनाना,
वेशभूषा और कृत्रिम आभूषण तैयार कराना,
अगरबती व धूप निर्माण, फाइल कवर,
लिफाफे व थैले बनाना तथा युवाओं में उद्यमिता विकास प्रमुख रोजगार पाठयक्रम हैं।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं और बैंक उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए ऋण भी प्रदान करता है।
पीएनबी से ऋण लेने के लिए सफल प्रशिक्षणार्थी अपना प्रोजेक्ट बनाकर बैंक में आवेदन करते हैं। बैंक उन की स्वरोजगार योजना में 85 प्रतिशत तक ऋण प्रदान करता है और 15 प्रतिशत अंशदान अभ्यर्थी का होता है।
इस स्वरोजगार योजना के लिए बैंक 4 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज दर पर ऋण प्रदान कर रहा है।
उत्तराखंड के सैकड़ों ग्रामीण युवा इस परियोजना का लाभ लेकर अपना सफल व्यवसाय और दूसरों को रोजगार दे रहे हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट