लखीमपुर खीरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने उठाए योगी सरकार की जांच पर सवाल !
लखीमपुर हिंसा जांच के लिए निष्पक्ष जांच दल जरूरी - प्रियंका गांधी
लखीमपुर खीरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने उठाए योगी सरकार की जांच पर सवाल !
लखीमपुर हिंसा जांच के लिए अलग जांच दल जरूरी – प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा जांच के लिए अलग जांच दल जरूरी बताया और आरोप मढ़ा है कि सरकार किसानों को कुचलने वाले अपराधियों के पक्ष में खड़ी दिखती है।
3 अक्टूबर को भाजपा नेता की गाड़ी ने चार किसानों को कुचल दिया था और हिंसक प्रतिक्रिया में गाड़ी में सवार ड्राइवर, दो भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार की मौत हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने जांच की शिथिलता के लिए योगी सरकार को फटकार लगाई है – जांच की दिशा कोर्ट की मंशा के अनुरूप नहीं है।
जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं होती सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जस्टिस एन वी रमण की बैंच ने सलाह दी है कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज की सेवायें इस लोमहर्षक हत्याकांड में ली जा सकती हैं।
यूपी की योगी सरकार की ओर से हरीश साल्वे और गरिमा प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फारेंसिक सबूत एकत्रित करने में हो रही लापरवाही पर भी टिप्पणी की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अपने गृह राज्यमंत्री और उसके बेटे को बचाने के लिए जांच को ढुलमुल गति से बढ़ा रही है।
फिलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा में तेरह अभियुक्त हिरासत में हैं और इस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा भी शामिल है।
पदचिह्न टाईम्स।