TOUR & TRAVELखबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

एसडीआरएफ – उत्तराखंड पुलिस बनी देवदूत !

छितकुल  ट्रेक में फंसे दो ट्रेकर की जान बचायी।

एसडीआरएफ बनी देवदूत !
छितकुल  ट्रेक में फंसे दो ट्रेकर की जान बचायी।

उत्तराखण्ड पुलिस की एसडीआरएफ ने हर्षिल में 11 सदस्य ट्रैकिंग दल के रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है।
हैलीकोप्टर और अथक रेसक्यू आपरेशन के बीच दो जीवित ट्रेकर्स को खोज निकालने में सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि अचानक मौसम खराब होने से हर्षिल से लमखागा पास होते हुए छितकुल ट्रेकिंग के लिए गए 8 पर्यटकों समेत 11 लोगों के लापता होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई थी। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ टीम द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

गुरूवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा हेली से भी सर्चिंग की गई। हवाई सर्चिंग के दौरान टीम को लापता ट्रेकर्स दिखाई दिए। टीम द्वारा हेलीकॉप्टर से उतरकर पैदल यात्रियों तक पहुंच बनायी गई।

शरीर को जमा देने वाली ठंड, बर्फीली हवाओं और बर्फ की मोटी चादर से बेपरवाह एसडीआरएफ के जवानों द्वारा जीवित दो ट्रेकर्स के प्राण बचाने की मुहिम सफल रही है।

जिनमे से एक को सकुशल रेस्क्यू करते हुए हैली में आर्मी अस्पताल तक पहुंचाया गया है। वहीं दूसरा सरवाइवर, एसडीआरएफ टीम के साथ सुरक्षित कैम्प में ही है, जिसका उचित ध्यान रखा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पांच शव भी रिकवर किये गए है, जिनको लाने के लिए भी टीम पहुँच गयी है। आज हैली के माध्यम से सभी को नीचे लाया जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस की इकाई एसडीआरएफ ने हिमालयी राज्य उत्तराखंड में विभिन्न आपदाओं में अपनी उपयोगिता को शत – प्रतिशत सही साबित किया है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!