एसएफआई गुंडों ने सांसद राहुल गांधी के आफिस मे तोड़फोड़ मचायी !
वायनाड, केरल में एसएफआई अब कांग्रेसी पर हिंसक हुई – मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन लेंगे अपनी स्टूडैंट विंग के खिलाफ एक्शन।
देश में बढ़ती हिंसक राजनीति का नया अध्याय वायनाड, केरल में स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया ( एसएफआई) ने लिख दिया है।
अभी तक केरल की वामपंथी सरकार के समर्थक संगठन मुख्यता बीजेपी और आरएसएस समर्थकों पर हिंसा का तांडव करते रहे हैं।
पहली बार कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के वायनाड आफिस में एसएफआई ने तोड़फोड़ मचायी है।
पुलिस ने 18 उपद्रवी एसएफआई गिरफ्तार किए हैं।
एसएफआई कम्युनिस्ट छात्र संगठन ने कालपेट्टा नगर में प्रदर्शन किया और यह जुलूस स्थानीय सांसद राहुल गांधी के आफिस के आगे जाकर हिंसक हो गया।
उपद्रवियों का मानना है कि कांग्रेस और राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध नहीं कर रहे हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नैशनल पार्क, वायल्ड लाइफ सैंचुरी से एक किमी के दायरे में बफर जोन बनाने का आदेश दिया है ताकि वृक्षों की रक्षा हो और पर्यावरण संरक्षण मजबूत रहे।
केरल में वामदलों की सरकार है और केंद्र में बीजेपी सरकार होने के बावजूद सांसद राहुल गांधी के आफिस में तोड़फोड़ कामरेड गुंडागर्दी और हिंसक राजनीति का नंगा नाच माना जा रहा है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस उपद्रव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है और इसे अभिव्यक्ति और लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया है।
कांग्रेस ने हिंसा का वीडियो जारी कर के स्थानीय पुलिस की शह पर वारदात अंजाम देने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस का कहना है – एसएफआई को अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए ताकि सुप्रीम कोर्ट आदेश के खिलाफ सरकार आवश्यक कार्यवाही करे।
केरल मुख्यमंत्री परिवार सोने की स्मगलिंग के मामले से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ ऐसे प्रपंच रच रहा है।
पूरे देश में फजीहत के बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के संयोजक और सीपीएम जिला सेक्रेटरी वायनाड ने आक्रमण की निंदा और जांच कराने का बयान दिया है।
पदचिह्न टाइम्स।