आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारसमाज/लोक/संस्कृति

रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलाक्कल नन रेप केस में बरी !

नन ने जून 2018 में पुलिस को शिकायत दी - फादर ने 2014 से 2016 तक कई बार रेप किया।

रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलाक्कल नन रेप केस में बरी !
नन ने जून 2018 में पुलिस को शिकायत दी – फादर ने 2014 से 2016 तक कई बार रेप किया।

केरल कोर्ट ने कोटायम जिले में पुलिस द्वारा दर्ज रेप मामले में बिशप को बरी कर दिया है।

एडिशनल डिस्ट्रिक एवं सेशन कोर्ट  ने  57 वर्षीय बिशप फ्रैंको मुलाक्कल को रेप मामले में यह कहकर दोषमुक्त कर दिया कि सरकारी  एजेन्सी  कथित अपराधी के खिलाफ पर्याप्त सुबूत पेश करने में असफल रही है।

जालंधर डायोसिस कांवेंट की 44 वर्षीय  नन ने जून 2018 में बिशप के विरूद्ध सेक्सुअल अपराध की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि कथित अपराधी ने 2014 से 2016 तक शारीरिक शोषण किया है।

कोटायम पुलिस ने बिशप के खिलाफ के जून 2018 में मामला दर्ज किया। स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने सितंबर 2018 में बिशप मुलाक्कल को गिरफ्तार किया और उस पर अपराधिक षडयंत्र, रेप, अप्राकृतिक सेक्स और पीड़ित को गैर कानूनी कैद में रखने के आरोप तय किए। अक्टूबर 2018 में कोर्ट ने जमानत दे दी।

ईसाई बहुल केरल में चर्च से जुड़े बिशप के मामले ने पूरे विश्व का ध्यान  महिलाओं की संगीन दशा  पर खिंचा है।

कोर्ट ने मामले को प्रेस और इलैक्ट्रानिक मीडिया पर कवरेज की पाबंदी लगायी। ट्रायल नवंबर 2019 में शुरू हुआ और 10 जनवरी 2022 को फैसले के लिए रिजर्व किया।

अब 14 जनवरी को कोर्ट ने बिशप फ्रैंको मुलाक्कल को दोष मुक्त घोषित किया है।

केरल में फिल्म इंडस्ट्री में भी महिलाओं के शारीरिक शोषण पर आयोग बनाया गया है और तमाम साक्षरता, महिला जागरूकता और सशक्तिकरण दावों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध, सजा के अभाव में कम होने में नहीं आ रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!