सिलक्यारा में अब मंजिल नहीं दूर आगे बढ़ा रेस्क्यू अभियान !
राहत अभियान तेजी से सफलता की ओर अब सुरंग से जल्द ही सकुशल बाहर आएंगे सभी श्रमिक।
सिलक्यारा में अब मंजिल नहीं दूर आगे बढ़ा रेस्क्यू अभियान !
राहत अभियान तेजी से सफलता की ओर अब सुरंग से जल्द ही सकुशल बाहर आएंगे सभी श्रमिक।
सिलक्यारा (उत्तरकाशी) सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल निकालने का अभियान
अब तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है। सुरंग में ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम
दिन-रात जारी है।
अपराह्न तक 45 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। ड्रिलिंग के साथ ही 800 एमएम के
पाइप डालने का काम भी पूरा किया जा रहा है।
सब कुछ ठीक ठाक रहा और ड्रिलिंग की गति यही बनी रही तो आज मध्य रात्रि या
कल बृहस्पतिवार तक रेस्क्यू मिशन के पूरा होने की उम्मीद है।
सुरंग में फंसे श्रमिकों की खैर खबर भी रेस्क्यू दल बराबर ले रहा है।
आज श्रमिकों का हाल जानने और उनसे बातचीत के लिए दूसरी तकनीक
उपयोग में लाई गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने श्रमिकों का हाल
जानने को टेलिस्कोपिक कैमरे का इस्तेमाल किया है।
बातचीत के लिए भी माइक्रो फोन श्रमिकों तक पहुंचाकर उनसे
बात की गई। माइक्रो फोन के जरिए ही आज डॉक्टरों ने भी श्रमिकों की सेहत
का हाल जाना। श्रमिकों की मांग पर कुछ दवाइयां उन्हें भेजी गई।
पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया रेस्क्यू का अपडेट !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान पर लगातार नजर
बनाए हुए हैं।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी ने
सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए
जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उनका रेस्क्यू टीम का
नेतृत्व कर रहे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बना हुआ है। सभी श्रमिक भाई सकुशल हैं।
बचाव कार्य अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्रमिकों से बात कर उनकी खैर – खबर ली जा रही है। उन्हें उनकी बेसिक जरूरत की
सामग्री के अलावा पका हुआ भोजन, फल और दवाइयां भेजी गई हैं।
बुलंद हौंसले वाली रेस्क्यू टीमों के आगे हारा सर्द मौसम भी !
सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने सर्द मौसम में भी हार नहीं
मानी है। यहां दोपहर में मौसम सामान्य बना है लेकिन दिन ढलते ही कड़ाके की ठंड
पड़ रही है।
रेस्क्यू में जुटी सभी टीमों ने टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता की खातिर सर्द मौसम की
भी परवाह नहीं की है। सभी टीमें पूरी तन्मयता और मनोयोग से रेस्क्यू में जुटी हैं।
सुरंग के बाहर फंसे श्रमिकों की चिकित्सा के हैं सभी इंतजाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रमिकों के बाहर आने पर उन्हें तत्काल
प्राथमिक उपचार देने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
मौके पर ही इलाज देने के लिए अस्थायी अस्पताल बनाया गया है।
जिला अस्पताल में जरूरी इंतजामों के साथ बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।
हायर सेंटर ले जाने की स्थिति में ऋषिकेश एम्स के लिए एयरलिफ्ट किए जाने
की व्यवस्था है। इसके अलावा एंबुलेंस का भी इंतजाम किया जा रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।