15वां दिन : सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन ने पकड़ी तेज़ रफ्तार !
मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर में श्रमिक परिजनसे मुलाकात, जल्द से जल्द सकुशल निकालना सरकार की प्राथमिकता।
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन ने पकड़ी तेज़ रफ्तार !
मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर में श्रमिक परिजनसे मुलाकात, जल्द से जल्द सकुशल निकालना सरकार की प्राथमिकता।
उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर
निकालने को चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन फिर रफ्तार पकड़ गया है।
हैदराबाद से मंगाई गई प्लाज्मा कटर मशीन सुबह से ही तेजी से काम
कर रही है। जल्द ही अंदर फंसी ऑगर मशीन को बाहर निकालकर आज ही
मैन्युअल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर पहुंचकर सुरंग में फंसे
श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें सिलक्यारा में चल रहे बचाव और राहत कार्य की
जानकारी दी। सीएम धामी ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐरी जल्द ही सकुशल बाहर आएंगे।
सभी श्रमिकों को सुरंग जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकलना सरकार की
पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
राज्य और केंद्र सरकार की सभी प्रमुख एजेंसियां दिन-रात रेस्क्यू में जुटी हैं,
साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और दुनिया के नामी
सुरंग विशेषज्ञ भी मौके पर हैं।
संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी गई है। बचाव के लिए हरसम्भव
संसाधन व प्रयास मौके पर जुटाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बचाव अभियान पर निगाह रखे हुए हैं।
रेस्क्यू अभियान का आज 15वां दिन है। ऑगर मशीन के भली प्रकार काम करने से
13वें दिन यानी बीते शुक्रवार को रेस्क्यू मिशन पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन ऑगर मशीन के
आगे सरिया का बड़ा जाल आने से मशीन सुरंग में ही फंस गई।
अब प्लाज्मा कटर मशीन की मदद से ऑगर मशीन के बरमे को
काटकर मशीन को बाहर निकाला जा रहा है।
मशीन बाहर आते ही मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए अनुभवी
कामगारों की टीम को तैयार रखा गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल पर है सीएम धामी की नजर !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में सभी श्रमिकों की कुशलता और
मौके पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अत्यंत गंभीर हैं।
कुमाऊं दौरे पर होने के बावजूद उन्होंने बचाव अभियान पर पूरी नजर रखी है।
उन्होंने टनकपुर से ही मौके पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों से टेलीफोनिक
सम्पर्क कर रेस्क्यू की पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर
निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है – लिहाजा बचाव कार्यों की गति को
हर कीमत पर बनाए रखें और संसाधनों की कोई कमी न होने दें।
सीएम धामी ने कहा कि श्रमिकों की उनके परिजनों से निरंतर बात
कराते रहें। श्रमिकों के स्वास्थ्य, खान पान आदि सभी बुनियादी जरूरतों का
हर हाल में ध्यान रखा जाए।
पदचिह्न टाइम्स।