
प्रेस क्लब आफ इंडिया का चुनाव 23 सितंबर को तय !
अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा करेंगे अपनी दो निरंतर जीत के बाद नई टीम का स्वागत।
देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकारों के प्रतिष्ठित क्लब पीसीआई – प्रेस क्लब आफ इंडिया
में नए चुनाव की घोषणा हो गई है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार क्लब में अध्यक्ष सहित पांच अधिकारी और
16 प्रबंधन समिति के सदस्य चुने जाने हैं।
बुधवार 6 सितंबर से रविवार 24 सितंबर तक चुनाव की गहमा गहमी बनी रहेगी।
6- 15 सितंबर तक नामांकन पत्र 11 बजे से 5.30 बजे तक मुफ्त
उपलब्ध कराये जायेंगे।
15 सितंबर को नामांंकन समाप्ति के बाद प्रपत्रों की जांच होगी और 18 सितंबर तक
नाम वापसी की सुविधा दी गई है।
18 सितंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
मतदान शनिवार , 23 सितंबर को प्रात: 10 बजे से सांय 6.30 बजे तक जारी रहेगा।
मतपत्रों की गिनती अगले दिन रविवार, 24 सितंबर को होनी है और उस के बाद
नई टीम प्रेस क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली का पदभार लेगी।
वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा लगातार दो बार प्रेस क्लब आफ इंडिया के
अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
अपनी साफगोई से पत्रकारों के हित में आवाज़ बुलंद रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार
उमाकांत लखेड़ा उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और पिछले चार दशकों से
राष्ट्रीय पत्रकारिता और टीवी चैनलों में सक्रिय हैं।
पदचिह्न टाइम्स।