कन्नड़ सुपर स्टार पावर मैन पुनीत राजकुमार की हृदयाघात से मौत !
46 वर्षीय दक्षिण भारत के सुपर स्टार की अकस्मात मौत से दु:ख की लहर ।

कन्नड़ सुपर स्टार पावर मैन पुनीत राजकुमार की हृदयाघात से मौत !
46 वर्षीय दक्षिण भारत के सुपर स्टार की अकस्मात मौत से दु:ख की लहर ।
कन्नड़ सुपर स्टार पुनीत राजकुमार 46 वर्ष की हृदयाघात से आज सुबह मृत्यु हो गई। सिने हीरो अपने पीछे पत्नी अश्विनी और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
पुनीत नन्ही आयु 6 माह से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे । दर्जन भर फिल्मों में बाल कलाकार और 30 से अधिक फिल्मों में पावर मैन नायक की भूमिका में अपार लोकप्रियता हासिल की।
पुनीत राजकुमार की दर्जनों फिल्में हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में डब हो चुकी हैं और उन का दायरा फैलकर दक्षिण भारत से बढ़कर अखिल भारतीय रहा है।
एंग्री यंग मैन और मारधाड़ फिल्मों के सुपर हीरो पुनीत को प्यार से अप्पू कहा जाता है और वो नामी साउथ फिल्मी हीरो डाक्टर राजकुमार के बेटे हैं।
दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके पुनीत राजकुमार को सुबह दिल में दर्द की शिकायत होने पर बंगलौर के विक्रम हास्पीटल में भरती कराया गया था।
पदचिह्न टाइम्स।