विधानसभा सचिव को छुट्टी पर भेजा बाकि भर्तियों की जांच कमेटी करेगी – स्पीकर खंडूडी !
डीके कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति एक माह में भर्तियों की स्क्रूटनी कर रिपोर्ट देगी।

विधानसभा सचिव को छुट्टी पर भेजा बाकि भर्तियों की जांच कमेटी करेगी – स्पीकर खंडूडी !
डीके कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति एक माह में भर्तियों की स्क्रूटनी कर रिपोर्ट देगी।
विधानसभा स्पीकर श्रीमती ऋतु खंडूडी ने अनियमित भर्तियों के मामले में सचिव को छुट्टी पर भेज दिया है।
स्पीकर श्रीमती खंडूडी ने साफ कर दिया है कि लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में अनियमिताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेंगी।
युवाओं को न्याय मिलेगा – अपने सार्वजनिक जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति वाक्य ” ना खाँऊगा, ना खाने दूँगा ” का ऋतु खंडूडी पूरा पालन करेंगी।
वर्ष 2012 – 22 की नियुक्तियों में वैधानिक राय देने के लिए तीन सदस्य जांच समिति की अध्यक्षता डी के कोटिया को सौंपी गई है।
कहा गया है – जांच समिति के तीनों सदस्य कार्मिक मामलों के विशेषज्ञ ब्यूरोक्रेट रह चुके हैं।
जांच समिति को एक माह का समय दिया गया है और इस के बढ़ने की संभावना भी है।
बैकडोर भर्तियों के इन मामलों ने बीजेपी और संघ की स्वच्छ छवि को भी निशाने पर ले लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही साफ कर चुके हैं – उन के कार्यकाल में तत्कालीन स्पीकर प्रेम अग्रवाल द्वारा करायी जा रही नियुक्तियों को चयन आयोग से कराने के नोट के साथ फाइल लौटा दी गई थी।
नियमानुसार भर्तियां न होने पर वित्त सचिव ने राजकोष से वेतन जारी करने पर रोक लगायी थी।
ऐसे में पूर्व स्पीकर नियमानुसार और तदर्थ नियुक्तियों का तर्क देकर साफ कर ही चुके हैं कि नए स्पीकर इन टेंपररी भर्तियों को रद्द करके अपनी आवश्यकता अनुसार निर्णय ले सकती हैं।
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में सिफारशी भर्तियों का पिटारा अभी ठीक से नहीं खुल पाया है। सिफारिशी भर्तियों पर तत्काल निर्णय लेकर राजकोष के बोझ को कम किया जा सकता है।
पूर्व स्पीकर कुंजवाल की अनियमिताओं पर कड़ी कार्रवाई करके कांग्रेस को संदेश देने की जिम्मेदारी स्पीकर खंडूडी कैसे निभाती है !
संविधान संरक्षण हेतु गैर कानूनी भर्तियों के जिम्मेदार नेता, अधिकारी और कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की दरकार है और आरोपियों से आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए कदम उठाने की जरूरत है।
पदचिह्न टाइम्स।