श्री कृष्ण जन्म उत्सव की धूम मची हर ओर !
कोरोना दंश के बीच पूरे भारत में रहा हर्ष - उल्लास !
श्री कृष्ण जन्म उत्सव की धूम हर ओर !
कोरोना दंश के बीच पूरे भारत में रहा हर्ष – उल्लास !
— भूपत सिंह बिष्ट
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव कल रात्रि पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना है। दिन भर महिलाओं ने अपने सर्वप्रिय कान्हा को स्नान, ध्यान के बाद नए वस्त्रों व आभूषणों से सुसज्जित किया।
रात्रि को जन्म महोत्सव के निकट आते ही नंदलाल की पालिका को झुलाने की रस्म में सब ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
गली – मोहल्ले के मंदिरों में श्री कृष्ण महोत्सव पर फूलों से श्रृंगार किया गया और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर राधा – श्री कृष्ण और सुदामा – श्री कृष्ण के भाव गीत तरंगित होते रहे।
इस बार उत्तर पूर्व से अरूणाचली भाई – बहनों ने सोशल मीडिया में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जानकारियां सांझा की हैं। एक मित्र ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर योगमाया के जन्म की कहानी को सांझा कर स्पष्ट किया है कि सनातन संस्कृति भारत के कोने – कोने में रची बसी है।
कोरोना प्रोटोकोल की बाध्यता बड़े और भव्य मंदिरों में नज़र आयी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडवासियों को श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की बधाई दी और सब के लिए समृद्धि व स्वास्थ्य की मंगल कामनायें की। पुलिस लाईन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत भी की।
श्री कृष्ण अष्टमी पर बधाइयों का सचित्र सिलसिला कल से जारी रहा और सोशल मीडिया में श्री कृष्ण बालकाल की छवि, बांके बिहारी, नंद लाल की मोहक छवियों के साथ, एनिमेशन द्वारा श्री कृष्ण लीला वीडियो और चित्र आदान – प्रदान होते रहे। इस अवसर पर सगे संबंधी प्रसाद बांटने घर से बाहर भी निकले हैं।
सोशल मीडिया पर श्री कृष्ण की जन्मदिन की बधाइयों की ऐसी छटा भी मिली —योगेश्वर श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏💐🙏
* * * * * * * * *
🌹धन्यवाद:🌹भवताड़्कृतेऽपि श्रीकृष्णजन्माष्टमीमहोत्सवस्य हार्दिक्य: शुभकामना:।🌹
* * * * * * * * *
आपको सपरिवार जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।🌹🙏
तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में प्रोफेसर श्याम सुंदर भाटिया ने श्री कृष्ण की मनमोहक बांसुरी से जुड़ी कुछ अध्यात्मिक कहानियां हमारे लिए https://padchihnatimes.com/lord-sri-krishna-janamahtami/ इस लिंक में शेयर की हैं — कृपया आनंद लें।
आशा है कोरोना की आने वाली लहर अब कट जायेंगी। तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन अपनायें और कोविड प्रोटोकोल का हर संभव पालन अपनी दिनचर्या में बढ़ाते रहें – पदचिह्न टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक मंगल कामनायें।
— भूपत सिंह बिष्ट