रामनवमी पर सूर्य देव की किरणें राम लला के ललाट को सुशोभित करेंगी – चम्पत राय जी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में प्रारंभ ।

रामनवमी के दिन सूर्य देव की किरणें राम लला के ललाट को सुशोभित करेंगी – चम्पत राय जी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में प्रारंभ ।
आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ हुई,
जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा जी ने की।
निर्माण समिति के सदस्य बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल केके शर्मा,
सी बी आर आई ,रुड़की के वर्तमान डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार तथा सेवानिवृत्त डायरेक्टर गोपालकृष्णन
अपनी वैज्ञानिक टीम के साथ बैठक में शामिल हुए।
प्रति वर्ष रामनवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे सूर्य देवता की किरणें रामलला के ललाट को प्रकाशित करें – ऐसी व्यवस्था बनायी जा रही है।
मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा ने मंदिर में लगने वाली मूर्तियों के स्वरूप और आकार की जानकारी दी।
श्री राम मंदिर परकोटा की बारीकियों पर भी चर्चा हुई, चर्चा अभी जारी है ।
इस वर्ष पंचकोसी परिक्रमा में लगभग 40 लाख से अधिक भक्तों ने भाग लिया है।
इस अवसर पर अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे।
– भूपत सिंह बिष्ट