राम जन्म भूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वज स्तम्भ स्थापित !
वैशाख शुक्ल द्वितीया मंगलवार के दिन सकुशल 42 फीट ऊँचा ध्वज स्तम्भ सुशोभित हुआ,

राम जन्म भूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वज स्तम्भ स्थापित !
वैशाख शुक्ल द्वितीया मंगलवार के दिन सकुशल 42 फीट ऊँचा ध्वज स्तम्भ सुशोभित हुआ,
अयोध्या राम भूमि मंदिर से एक और सुखद समाचार भगवान राम के सेवकों को आज प्राप्त हुआ है .
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री और विश्व हिन्दू परिषद् के उपाध्यक्ष श्रीयुत चम्पत राय जी
ने जानकारी साँझा की है कि आज मंगलवार, वैशाख शुक्ल द्वितीया को राम जन्म भूमि मंदिर के
मुख्य शिखर पर ध्वज स्तम्भ स्थापित किया गया .
प्रातः 6 -30 बजे ध्वज स्तम्भ लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और 8 बजे राम मंदिर के
मुख्य शिखर पर श्री राम मंदिर की स्तम्भ लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया .
42 फीट ऊँचा ध्वज स्तम्भ की स्थापना के साथ राम जन्म भूमि मंदिर की स्थापत्य कला का
निखार जगजाहिर हो रहा है . श्री राम मंदिर की भव्यता शनै – शनै उजागर होती जा रही है .

42 फीट ऊँचा ध्वज स्तम्भ की सकुशल स्थापना के बाद अब दूर से श्री राम मंदिर की ध्वजा
के दर्शन राम भक्त कर पायेंगे .
_ भूपत सिंह बिष्ट