खबरसारपर्यटन/ तीर्थाटन

श्री राम लला मंदिर की सुरक्षा, पेय जल व आपूर्ति का खाका तैयार – चम्पत राय जी !

मंदिर परिसर में 70 एकड़ क्षेत्र के लिए लार्सन ट्रूबो कंपनी ने योजनायें प्रस्तुत की, डीआईजी ने सुरक्षा मानक तय किए।

श्री राम लला मंदिर की सुरक्षा, पेय जल व आपूर्ति का खाका तैयार – चम्पत राय जी !

मंदिर परिसर में 70 एकड़ क्षेत्र के लिए लार्सन ट्रूबो कंपनी ने योजनायें प्रस्तुत की, डीआईजी ने सुरक्षा मानक तय किए।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का अंतिम सत्र आज संपन्न हुआ।
प्रारंभ में निर्माण समिति के सदस्य,जिलाधिकारी, विकास प्राधिकरण के नगर आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के

मुख्य अभियंता तथा अन्य पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन सड़कों की परख की।

SRI RAM TEMPLE AYODHYA GARBH GRIH

कुणाल किशोर ने इस सड़कों पर अपने सुझाव दिए ।
सभी प्रस्ताव मंदिर निर्माण समिति के माननीय अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा जी ने सुने।

दूसरी बैठक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर के लार्सन टूब्रो के ऑफिस में हुई ।

मंदिर परिसर के सुरक्षा मानकों पर उपमहानिरीक्षक ( पुलिस अयोध्या क्षेत्र ) ने अपने विचार रखे और सुझाव दिए ।

निर्माण समिति के सदस्य सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल केके शर्मा जी ने हर बिंदु पर अपने सुझाव दिये।
सुरक्षा की अगली बैठक में उन पर निर्णय लिया जाएगा।

नगर आयुक्त ने अयोध्या के मास्टर प्लान समझाया। 70 एकड़ परिसर की विकास योजनाओं पर

टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स के अधिकारियों ने परिसर की विभिन्न योजनाएं नगर आयुक्त, जिलाधिकारी एवं

मंडल आयुक्त आदि के सम्मुख बतायी।

यह आश्वस्त दिया गया कि मंदिर परिसर के भीतर का वर्षा जल एकत्रित किया जायेगा।
सीवर जल अथवा नालियों का पानी नगरपालिका के नाली अथवा सीवर में नहीं मिलेगा।

मंदिर परिसर में पीने योग्य पानी और बिजली खफत पर भी चर्चा की गई।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!