आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारधर्म/ अध्यात्म/ ज्योतिष

श्री रामजन्मभूमि मंदिर में मुख्य कलश स्थापित !

श्री राम मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर भव्य कलश की विधि विधान से स्थापना। 

श्री रामजन्मभूमि मंदिर में मुख्य कलश स्थापित !

श्री राम मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर भव्य कलश की विधि विधान से स्थापना। 

आज वैशाखी के पुण्य अवसर पर श्री रामजन्मभूमि मंदिर में मुख्य कलश की पूजा –

अर्चना के साथ स्थापना की गई। 

अयोध्या से श्री रामजन्मभूमि मंदिर के महामंत्री चम्पत राय जी ने इस ऐतिहासिक मौके 

के सुन्दर चित्र जारी करते हुए – पूरे भारतवासियों के लिए जय श्री राम का उद्घोष 

किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाखी के पावन पर्व पर आज 14 अप्रैल 2025 को 

प्रात: 9 .15 बजे पूजन विधि शुरू करके 10. 15 बजे कलश स्थापित किया गया। 

_ भूपत सिंह बिष्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!