कप्तान हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत की एक ओर सफलता !
नाले में मिला बोरा बंद महिला का शव, मर्डर मिस्ट्री का सिड़कुल पुलिस ने खोल दिया राज।
कप्तान हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत की एक ओर सफलता !
नाले में मिला बोरा बंद महिला का शव,
मर्डर मिस्ट्री का सिड़कुल पुलिस ने खोल दिया राज।
पदचिह्न टाइम्स।
एसएसपी, हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय की उपस्थिति में प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा किया है। सिडकुल पुलिस ने शव ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त बाइक व मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
सिड़कुल पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और वेश्यावृत्ति के पश्चात पैसों का लेनदेन हत्या का कारण बताया गया है।
इस शानदार सफलता पर कप्तान डा० रावत ने पुलिस टीम को ₹2500 ईनाम की घोषणा भी की है।
पुलिस की पहली चुनौती अज्ञात शव की पहचान करना था। दिनांक 14-9-2021 को रामनगर सलेमपुर नाले में एक सफेद व नीले कट्टे में एक महिला का शव की पहचान करने के पश्चात सिड़कुल पुलिस एवं सी.आई.यू. हरिद्वार द्वारा विभिन्न प्रयासों के पश्चात मृतका के कातिलों का पता लगाने में सफलता हासिल की गई। सोशल मीडिया सहित व्यापक प्रचार-प्रसार के पश्चात महिला की पहचान बुग्गावाला थाना क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर टोगिंया निवासी महिला के रुप में हुई थी किन्तु हत्या के कारण एवं हत्यारोपियों की तलाश अब बड़ी चुनौती रही।
नाले में मिले शव की पहचान और मामला महिला से जुड़ा होने से घटना की गंभीरता और अधिक बढ़ गयी थी। एस.एस.पी. हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र रावत महोदय द्वारा मामले के जल्द खुलासे की जिम्मेदारी सौंपते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन एवं एएसपी/ सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निकट पर्यवेक्षण में तत्कालिन सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला एवं सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा मृतका के मोबाइल नम्बर की डिटेल के विश्लेषण के साथ घटनास्थल के निकटवर्ती स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करने के पश्चात पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा जब चैक की गयी एक फुटेज में मृतका घटना वाले दिन एक व्यक्ति के साथ किसी घर में जाती दिखाई दी व रात्रि के समय इसी कमरे से दो व्यक्ति मोटर साईकिल की मदद सफेद कट्टे में कुछ ले जाते हुए दिखे।
विशेषज्ञों की मदद से स्कैच बनाकर मुखबिर तंत्र की चहलकदमी बढ़ाने पर दोनो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो संदिग्ध चुन्नीलाल उर्फ रिंकू व राहुल शर्मा निवासीगण इस्लामनगर, बदांयूं उ0प्र0 हाल सिद्धविनायक कालोनी सिडकुल नें सख्त पूछताछ के आगे अपना जुर्म स्वीकार किया
अभियुक्तो की निशांदेही पर टीम ने शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त मोटर साईकिल एव मृतका का मोबाईल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सिडकुल पुलिस की इस शानदार सफलता पर जनता व मीडिया द्वारा मुक्त कंठ से सिडकुल पुलिस व CIU हरिद्वार की सराहना की गई।
पदचिह्न टाइम्स।