नए कप्तान ने ट्रैफिक सुधार के लिए साधी कमान !
देहरादून की तंग सड़कों पर बढ़ते जाम से कब मिलेगी निजात ।
नए कप्ता जन्मजेय खंडूरी ने ट्रैफिक सुधार के लिए साधी कमान !
देहरादून की तंग सड़कों पर बढ़ते जाम से कब मिलेगी निजात ।
पुलिस कप्तान जन्मजेय खंडूरी देहरादून के ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए सक्रिय हुए लेकिन उन की टीम अभी सड़कों पर अपनी कवायद जमा नहीं पायी है।
घंटाघर के मुहाने पर पार्किंग आगे राजपुर रोड़ के व्यस्त बाजार तक फैली हुई है और सड़क को तंग हाल कर यातायात में बाधा दे रही है। पार्किंग स्लाट हटाये बिना यातायात साधना अधूरा प्रयास है।
कप्तान ने शाम को घोड़े पर सवार होकर जाम लगा रहे वाहनों, बिना मास्क और नशाखोर लोगों के खिलाफ धावा बोला।
अगले दिन बिना हैलमेट घूम रही महिलाओं और युवकों को तीन सवारी ना बैठाने और सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी।
दिक्कत यह है कि देहरादून में अधिकांश ट्रैफिक लाइट सौ – दो सौ गज की दूरी पर हैं और इन में सामंजस्य ना होने से अनेक बार जाम लगता है। लाल बती कम से कम पांच सौ मीटर से पहले ना हो।
सड़खों पर ठेली और पटरी पर सामान बेचने वाले लोगों को फुटपाथ की जगह सड़क पर चलने को विवश कर देते हैं।
चौराहों पर बेतरतीब बस, विक्रम ओटो भी जाम लगाने के मुख्य कारण हैं।
पदचिह्न टाइम्स।