गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट जांच कमेटी का स्वागत किया !
पांच सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी और सेबी दो माह में हिंडनबर्ग रिसर्च मामले के तथ्यों पर रिपोर्ट देगी।
गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट जांच कमेटी का स्वागत किया !
पांच सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी और सेबी दो माह में हिंडनबर्ग रिसर्च मामले के तथ्यों पर रिपोर्ट देगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी बनायी है।
मार्केट रेगुलेटर संवैधानिक संस्था सेबी को अमेरिकन कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के उठाये संशय पर तथ्य परक
रिपोर्ट दो माह में देनी है।
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जांच का स्वागत किया है कि सत्य सामने आ जायेगा।
उल्लेखनीय है – संसद का बजट सत्र अडवाणी कारोबारी समूह पर हिंडनबर्ग के आरोपों पर
संयुक्त संसदीय जांच या सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जांच बैठाने की मांग विपक्ष निरंतर उठाता रहा है।
इस विदेशी रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों के साथ, जीवन बीमा निगम, स्टेट बैंक और अन्य बैंकों में
पिछले एक माह तक गिरावट दर्ज की गई।
अडानी समूह के मार्केट कैप में बारह लाख करोड़ की कमी भी आई और अडानी की संपत्ति एक समय में
विश्व के दूसरे स्थान से लेकर 35 वें स्थान तक नीचे आ चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने भारतीय निवेशकों के हित में जांच को आवश्यक माना है।
पांच सदस्यीय एक्सपर्ट जांच कमेटी का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अभय मनोहर सप्रे करेंगे।
कमेटी में स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष और मुख्यप्रबंध निदेशक ओपी भट्ट, पूर्व जस्टिस जेपी देवधर,
शीर्ष बैंकर केवी कामथ, इंफोसिस के संस्थापक नंदन नीलेकनी और एडवोकेट एस सुंदरसन को शामिल किया है।
कमेटी जांच करेगी की अडानी समूह ने मार्केट रेगुलेशन का यथोचित पालन किया है।
सिक्योरिटीज एंड एक्सचैंज बोर्ड आफ इंडिया – सेबी को भी अडानी समूह कारोबार पर अपनी तथ्य परक
रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में देनी है।
संसद सत्र में अडानी जांच को लेकर बीजेपी रक्षात्मक दिखाई दी।
प्रस्तुति – भूपत सिंह बिष्ट