सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दायर की आरबीआई अधिकारियों की जांच याचिका !
बीजेपी नेता स्वामी का मानना है- बिना अधिकारियों की मिली भगत से अरबों के घोटाले संभव नहीं हो सकते।
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में बैंकों के घोटालों में आरबीआई अधिकारियों की मिलीभगत की याचिका दाखिल की है।
सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है – भारत में बैंकों के बड़े घोटालों में अधिकारियों की मिलीभगत की जांच होनी जरूरी है।
बिना अधिकारियों को विश्वास में लिए किंगफिशर, बैंक आफ महाराष्ट्र और यस बैंक में स्कैम होना संभव नहीं है और ना ही सरकार ने अब तक इन मामलों की जांच करायी है।
स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई अधिकारियों की जांच का आदेश पारित किया है।
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बीवी नागरथन की पीठ ने सीबीआई और आरबीआई को स्वामी की याचिका में जवाब दाखिल करने को कहा है।
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है – बैंकों में हुए तमाम घोटालों में रिजर्व बैंक आफ इंडिया एक्ट, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, स्टेट बैंक आफ इंडिया एक्ट का खुला उल्लंघन हुआ है।
आरबीआई अधिकारियों ने अपनी डयूटी का निर्वहन न कर घोटालों में सरकारी संपत्ति का गोलमाल होने दिया।
यहां तक की इन बैंकों की जांच कर के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी नहीं की है।
पदचिह्न टाइम्स।