स्वामी संयमेंद्र तीर्थ ने श्री राम लला को 47 किलो सोना भेंट किया !
श्री राम मंदिर नव निर्माण वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व करने के लिए अब काम निपटाने की रणनीति ।

स्वामी संयमेंद्र तीर्थ ने श्री राम लला को 47 किलो सोना भेंट किया !
श्री राम मंदिर नव निर्माण वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व करने के लिए अब काम निपटाने की रणनीति ।
देश के गृहमंत्री अमित शाह घोषणा कर चुके हैं कि एक जनवरी 2024 तक श्री राम मंदिर देशभर
के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री राम मंदिर की नींव रखी है और उन के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण पूरा होना है।
इसी क्रम में मंदिर निर्माण की गति को तेजी दी गई है और संस्थायें सक्रिय हैं।
आज काशी मठ संस्थान वाराणसी के उत्तराधिकारी पूज्य स्वामी संयमेंद्र तीर्थ जी महाराज ने
अपने भक्तों के साथ श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन किए।
काशी मठ संस्थान की ओर से प्रभु राम लला के सम्मुख 47.8 ग्राम स्वर्ण और 167.4 किलो चाँदी समर्पित किया गया है।
ये जानकारी श्री राम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के
उपाध्यक्ष चम्पत राय जी ने दी है।
स्वामी संयमेंद्र तीर्थ जी ने सभी सुरक्षाकर्मियों व मंदिर निर्माण में लगे कारीगरों व श्रमिकों को प्रसाद दिया।
इस अवसर पर उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के महन्त महेश्वरदास जी महाराज व उदासीन आश्रम
रानोपाली अयोध्या के महन्त भरतदास जी महाराज भी उपस्थित रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।