भारत जोड़ो यात्रा में जरुरत पड़ने पर गाड़ियां भी इस्तेमाल होती हैं !
सांसद राहुल गाँधी और उनके साथी अब तक 35 दिन में 637 किमी पदयात्रा कर चुके हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में जरुरत पड़ने पर गाड़ियां भी इस्तेमाल होती हैं !
सांसद राहुल गाँधी और उनके साथी अब तक 35 दिन में 637 किमी पदयात्रा कर चुके हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में एक स्वीकृति आयी है – बांदीपुर नेशनल पार्क एरिया में पदयात्रा के बदले गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ ताकि वन्य प्राणियों को बाधा न हो।
नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ एक्ट का पालन भी सांसद राहुल गाँधी अपनी इस यात्रा में कड़ाई से कर रहें हैं।
कई क्षेत्रों में 20 -25 किमी पदयात्रा के बाद भारत यात्रियों को ठहरने, भोजन और सुरक्षा के लिए आवश्यक दो एकड़ न्यूनतम क्षेत्र नहीं मिला।
सो सुरक्षा कारणों से अगले पड़ाव तक पहुंचने के लिए सांसद राहुल गांधी सहित भारत यात्रियों ने गाड़ियों में दूरी तय की है।
फिलहाल पदयात्रा 637 किमी और कुल यात्रा गाड़ी सहित 925 किमी तय की जा चुकी है।
अब तक 288 किलोमीटर की यात्रा गाड़ियों में की गई है और अभियान को 35 दिन हो चुके हैं।
12 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा अब चित्रदुर्ग कर्नाटक आ पहुंची है।
पदचिह्न टाइम्स।