ऋषि नित्यानंद के सपनों को उत्तराखंड सरकार साकार करेगी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !
हिमालय के भूगोल, भूगर्भशास्त्र, थिएटर,अम्बेडकर पीठ आदि का संचालन डा नित्यानंद शोध भवन से होगा।

ऋषि नित्यानंद के सपनों को उत्तराखंड सरकार साकार करेगी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !
हिमालय के भूगोल, भूगर्भशास्त्र, थिएटर,अम्बेडकर पीठ आदि का संचालन डा नित्यानंद शोध भवन से होगा।
दून विश्वविद्यालय में बने डॉ नित्यानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र और उसी के प्रेक्षागार के दो दिवसीय वैज्ञानिक समागम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प लिया कि हिमालय को समर्पित ऋषि नित्यानंद जी के सपनों को सरकार साकार करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हमने भी सूत्र वाक्य बुना है – संकल्प का विकल्प नहीं।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने डा नित्यानंद के साथ अपने 50 साल के अनुभव साझा किए। डा नितायानंद की सादगी और हिमालय के प्रति उनके सरोकार के कई उदाहरण प्रस्तुत किये।
मेहमानों का स्वागत करते हुए दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने विश्वविद्यालय के लिए अपना विज़न सामने रखा।
प्रो डंगवाल ने कहा – आज इस भवन में जीवन का संचार हो रहा है और आगे यह वाइब्रेंट रहने वाली है।
हिमालय से सम्बद्ध विषय- भूगोल, भूगर्भशास्त्र, थिएटर,अम्बेडकर पीठ आदि का संचालन इसी भवन में होगा। गढ़वाली, कुमाउनी और जौनसारी यहां पढ़ाई जाएगी।
सब कुछ उत्तराखंड हिमालय और डॉ नित्यानंद जी के सपनों के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक महिला बहुल राज्य है।
यहां महिलायें पेड़ों से चिपक कर पर्यावरण की रक्षा का सबक देती है जो पूरे विश्व के लिए अध्ययन का विषय बन जाता है।
स्वाधीनता सेनानी कुंती देवी से लेकर बछेन्द्री पाल तक उत्तराखंड की कई महिलाओं का योगदान गिनाते हुए कुलपति ने आशा व्यक्त की – उत्तराखंड की महिला शोधार्थियों को नई उर्जा देने के लिए इस वैज्ञानिक समागम के सार्थक परिणाम निकलेंगे।
केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी विभाग से सम्बद्ध विज्ञान एवं इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के सचिव ने बताया कि दुनिया में विज्ञान विषय में महिला शोधार्थियों की संख्या बहुत कम है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऐसे आयोजन हो रहे है।
इस आयोजन में पूर्व सांसद तरुण विजय, गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति एस पी सिंह, अमेरिका से पधारे वैज्ञानिक डॉ वनाकार, प्रदेश के कई विज्ञान से जुड़े प्रतिष्ठानों के प्रमुख मौजूद हैं।
पदचिह्न टाइम्स।