सांस्कृतिक करवा मेले को नया आयाम !
नवांकुर महिला क्लब के मेले में जुटी नयी उद्यमी महिलायें।

सांस्कृतिक करवा मेले को नया आयाम !
नवांकुर महिला क्लब के मेले में जुटी नयी उद्यमी महिलायें।
नवांकुर महिला क्लब ने अपने सदस्यों के बीच इस बार करवा मेला सांस्कृतिक आयोजन को नई दिशा दी है।
दीपिका दत्ता ने नवांकुर बैनर के तले महिलाओं को अपनी कला और क्राफ्ट को संवारने और आर्थिक जगत से जोड़ने का अवसर निकाला है।
इस मेले में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की है और अपनी रचनात्मक अभिरूचि को व्यवसाय से जोड़ने में हंसी -खुशी माहौल में सफलता हासिल की।
सुलेखा जैन ने खासतौर से साड़ी, बैडसीट का आकर्षक स्टाल लगाया। नैना के स्टाल में होम मेड बैकरी आइटम सजे हुए हैं।
वंशिका ने करवा पर्व पर अपने मैहंदी स्टाल से महिलाओं के बीच आशा, उमंग व उत्साह का संचार किया है।
शालिनी बैरी ने घरेलु कामकाज की वस्तुओं को नई लुक देकर शानदार स्टाल सजाया है।
बच्चों के कल्याण से जुड़े बिल्डिंग ड्रीम एनजीओ ने भी अपने स्टाल में बच्चों द्वारा बनायी गई सजावटी सामान व मोम से बनी वस्तुओं को बिक्री हेतु रखा है।
दो दिवसीय करवा मेला आयोजन में मनीषा बहल, शिवानी दत्ता और राखी नागलिया की सक्रिय भूमिका रही है।
पदचिह्न टाइम्स।