खबर सार ! केरल से कर्नाटक आने पर एक हफ्ते का क्वारंटीन !
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा मदरसों के लिए फंडिंग का लेखाजोखा !

खबर सार !
केरल से कर्नाटक आने पर एक हफ्ते का क्वारंटीन !
कर्नाटक सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव रोकने के लिए केरल से आने वाले नागरिकों के लिए एक हफ्ते का क्वारंटीन लागू किया है। भले ही यात्री आरटीपीसीआर या दोनो कोविड वैक्सीन लगाने का सर्टीफिकेट साथ लेकर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आजकल देश के कुल कोरोना मामलों में तीस प्रतिशत केरल में रिपोर्ट हो रहे हैं।
- * * *
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा मदरसों के लिए फंडिंग का लेखाजोखा !
मदरसों को सरकारी योजना से फंड जारी करने में सेक्युलर पालिसी पर क्या असर है ? मदरसों का सिलैबस, खेल के मैदान और बालिकाओं की संख्या का हिसाब उत्तर प्रदेश को चार सप्ताह में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल करना है।
कोर्ट ने जानकारी मांगी है कि कितने अल्पसंख्यक स्कूलों को सरकारी फंड दिया जाता है और इस से बालिकाओं को कितना लाभ मिल रहा है। अगली तारीख 6 अक्टूबर तय हुई है। - * * *
जेबी महापात्रा, सीबीडीटी के नए चेयरमैन!
1985 बैच के इंडियन रैवन्यू सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी जे बी महापात्रा को सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्स का नया चैयरमैन बनाया गया है।
- * * *
तालिबान से भारत की बातचीत शुरू !
कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में पहली बार अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से हटने के बाद तालिबानी प्रवक्ता से ताजा हालातों पर बातचीत की है।
तालिबान के राजनीतिक अधिकारी शेर मोहम्मद अब्बास के साथ बातचीत में भारतीय राजनयिक ने अफगान में फंसे हुए नागरिकों की सुरक्षा, सकुशल यात्रा और अफगानिस्तान को भारत विरोधी ताकतों का अड्डा न बनने देने पर चर्चा की है।
अफगानिस्तान में नई तालिबानी सरकार के पदभार संभालने के बाद मान्यता का मसला विश्व स्तर पर तय होना है।
पदचिह्न टाइम्स।