
पांच राज्यों में चुनाव घोषणा उत्तराखंड, पंजाब , गोवा में 14 फरवरी को मणिपुर में 22 फरवरी व 3 मार्च को वोट , परिणाम 10 मार्च को !
उत्तरप्रदेश में वोट 7 चरणों में 10 , 14 , 20 , 23 , 27 ,फरवरी 3 और 7 मार्च को वोट और गिनती 10 मार्च।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आचार सहिंता लागु होने से अब कोविड सुरक्षा अनुपालन नेताओं से कराने की जिम्मेदारी सीधे प्रशासन के हाथ में है।
उत्तराखंड ,पंजाब व गोवा तीन राज्यों में एक चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। मणिपुर में 22 फरवरी व 3 मार्च को मतदान होना है और वोट की गिनती 10 मार्च को होनी है।
मणिपुर में सुरक्षा कारणों से दो फेज में चुनाव होने हैं।
नामांकन के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक का समय किया गया है। उत्तरप्रदेश में हर फेज के लिए नामांकन और नाम वापसी की तिथि फेज वाइज तय हैं।
उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में 10 , 14 , 20 , 23 , 27 ,फरवरी 3 और 7 मार्च को वोट डाले जायेंगे और वोटों की गिनती एक साथ 10 मार्च को होनी है।
पांच राज्यों में 690 विधायक चुने जाने हैं। पंजाब में 117 , उत्तराखंड में 70 , मणिपुर में 60 और गोवा में 40 सदस्यों की विधानसभा हैं।
12 मार्च तक चुनाव पुरे करा लिए जायेंगे क्योंकि विधानसभा कार्यकाल खत्म होने से पहले नई विधानसभा का चुना जाना जरुरी है। इस बार सभी दलों ने समय पर चुनाव कराने और कोविड अनुरूप सुरक्षा का वादा इलेक्शन कमीशन से किया है।
इलेक्शन कमीशन ने 15 जनवरी तक रैली और सभा पर रोक लगाई है। इस बीच जिला चुनाव अधिकारी रैली ग्राउंड में कोविड अनुपालन की व्यवस्था करा लेंगे। रैली सभा में तय सीमा से अधिक भीड़ जमा न हो , इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक और चुनाव अधिकारी तय करेंगे।
चुनाव प्रचार रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। स्टार प्रचारक 30 तक सीमित किये गए हैं और इनके लिए 48 घंटे पहले परमिशन लेनी होगी।
चुनाव प्रचार में पांच लोग और पांच वाहन कोविड सुरक्षा के साथ शामिल हो सकते हैं। आचार सहिंता तोड़ने पर सभा और रैली पर रोक लगाई जा सकती है।
पदचिह्न टाइम्स।