दार्जिलिंग रेल सफर आज से शुरू !
यूनेस्को हैरिटेज साइट में गिने जाने वाली सिलिगुड़ी - दार्जिलिंग टाय ट्रेन आज से शुरू हो गई।

दार्जिलिंग रेल सफर आज से शुरू !
यूनेस्को हैरिटेज साइट में गिने जाने वाली सिलिगुड़ी – दार्जिलिंग टाय ट्रेन आज से शुरू हो गई। उम्मीद की जा रही है कि टाय ट्रेन का आकर्षण दार्जिलिंग और सिक्किम की ओर पर्यटक भीड़ बढ़ाने में सफल रहेगा।
सिलीगुड़ी घाटी से नैरोगेज ट्रेन सबसे पहले 1889 में आरंभ हुई। 1927 से इस में डीज़ल इंजन चलना शुरू हुआ। 88 किमी के रेल ट्रेक पर सौ मीटर पर स्थित सिलीगुड़ी नगर से लेकर दार्जिलिंग की दो हजार दो सौ मीटर ऊंचाई तक पहुंचने में शानदार प्राकृतिक नज़ारे और चायबागान पड़ते हैं। कई फिल्मों में दार्जिलिंग की नैसर्गिक सुंदरता को कैद किया गया है।
15 अगस्त से दार्जिलिंग – घूम स्टेशनों के बीच टूरिस्टों के लिए टाय ट्रेन साइट सीन के लिए चलायी जा रही है।
कोविड वैश्विक आपदा के चलते पिछले सत्रह माह से न्यू जलपाई गुड़ी और दार्जिलिंग के बीच भारत की सबसे वैभशशाली रेल यात्रा बंद रही है।
दार्जिलिंग यात्रा में दो फीट चौड़ा रेल ट्रेक – नैरोगेज टायट्रेन का आनंद भी टूरिस्ट ट्रैफिक को बढ़ाता है। सिलीगुड़ी के बाद खरस्यांग, घूम होकर ट्राय ट्रेन सड़क मार्ग के साथ – साथ दार्जिलिंग का सफर पूरा करती है।
—भूपत सिंह बिष्ट