नहीं थम रहा डोईवाला टाउनशिप और काश्तकारों का विवाद !
देहरादून राजधानी के डोइवाला सेटेलाइट टाउनशिप में निजी स्कूल व हास्पीटल प्रस्तावित।

नहीं थम रहा डोईवाला टाउनशिप और काश्तकारों का विवाद !
देहरादून राजधानी के डोइवाला सेटेलाइट टाउनशिप में निजी स्कूल व हास्पीटल प्रस्तावित।
किसानों को अंधेरे में रख कर डोईवाला में प्रस्तावित टाउनशिप को लेकर
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
गजेंद्र रावत ने बताया कि सरकार द्वारा डोईवाला टाउनशिप को लेकर एक प्रस्ताव
केंद्र को भेजा गया है, ये किसानों के साथ बहुत बड़ा छल है।
आवास विभाग ने जो ले आउट डोईवाला टाउनशिप का केंद्र को भेजा है – उसमें
निजी अस्पताल और निजी स्कूल के मालिकों के प्रस्ताव भी साथ-साथ भेजे गए हैं ।
जिसमें लिखा गया है कि टाउनशिप बनने पर निजी अस्पताल और स्कूल के मालिक
प्रस्तावित टाउनशिप क्षेत्र में स्कूल और अस्पतालों का निर्माण करेंगे ।
सरकार बार-बार इस गंभीर मसले पर अपने बयान बदल रही है उसे स्पष्ट करना चाहिए
कि आखिरकार निजी अस्पताल और निजी स्कूल मालिकों के साथ सरकार
कौन सा भाईचारा निभा रही है। पूरे तथ्य किसानों से छुपाये जा रहे हैं।
टाउनशिप के प्रस्ताव में डोईवाला को राजधानी का सेटेलाइट टाउन बताया गया है।
आगे राजधानी पर जनसंख्या दवाब रोकने के लिए टाउनशिप जरूरी है ।
देहरादून हवाई अड्डे के समीप ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून के केंद्र में
काश्तकारों की जमीन सबसे उपयुक्त स्थल बताया गया है।
टाउनशिप योजना के बारे में शहरी विकास सचिव , शहरी विकास मंत्री व
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के बयान अलग कहानी बयां कर रहा है ।
टाउनशिप लेआउट और भारत सरकार द्वारा भेजी गई प्रश्नावली का जवाब
भेजने वाले लिखित में जानकारी दें कि सरकार ने डोईवाला टाउनशिप योजना से
हाथ खींच लिए हैं ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से मांग की है पहाड़ के सभी जिलों में
टाउनशिप प्रस्ताव बनायें। जिससे पहाड़ में विकास हो और पलायन पर अंकुश लगे।
प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सिंह ताज सह संयोजक सुरेंद्र सिंह खालसा,
गौरव चौधरी, करतार नेगी ,अमीर हसन , मनोज नौटियाल ,श्रीमती पूनम सदाल ,रानी, जीत कौर,
आशा देवी, रश्मि देवी, निर्मल कौर ,परमजीत कौर ,संखो देवी प्रिंस ,रामकली, साब सिंह, जसवंत सिंह
,बलदेव सिंह, गुरबचन सिंह, मोंटी सिंह ,विजय कुमार शास्त्री, कृपाल सिंह, ओमकार सिंह ,राजेंद्र सिंह,
जरनैल सिंह, अजय राजपूत रविंद्र सिंह, चरणजीत सिंह ,दया सिंह शामिल थे।
पदचिह्न टाइम्स।