टिहरी पुलिस का निर्मल गंगा अभियान !
देवप्रयाग में गंगा संगम घाट की सफाई और वृक्षारोपण।

टिहरी पुलिस का निर्मल गंगा अभियान !
देवप्रयाग में गंगा संगम घाट की सफाई और वृक्षारोपण।
टिहरी पुलिस ने निर्मल गंगा और आपदा जागरूकता का पखवाड़ा अभियान 15 नवंबर तक चलाने का संकल्प उठाया है।
इस क्रम में भगीरथी और अलकनंदा संगम स्थल पर देवप्रयाग में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और उन की टीम ने विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया।
गंगा घाट पर वृक्षारोपण करते हुए स्थानीय नागरिकों को गंगा नदी की निर्मलता, घाट की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गंगा में पोलीथीन, पलास्टिक और कचरा प्रवाहित ना करें।
एक नवंबर से जारी गंगा निर्मलता – स्वच्छता अभियान का आशय गंगा तट पर बसे लोगों को आपदा के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। यह अभियान 15 नवंबर तक टिहरी जनपद के गंगा तट और घाटों पर आयोजित होना है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी पुलिस सामाजिक, सांस्कृतिक और अपराध जागरूकता के लिए निरंतर सक्रियता बनाए हुए हैं। पुलिस की छवि को मित्र पुलिस के रूप में गढ़ने के प्रयास जारी हैं।
पदचिह्न टाइम्स।