श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य का तीसरा चरण प्रारम्भ हुआ – चम्पत राय जी !
अयोध्या राम मंदिर निर्माण से जुड़े लार्सन टुब्रो और टाटा ट्रस्ट के इंजीनियरों और न्यासियों ने पूजा अर्चना की।
श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य का तीसरा चरण प्रारम्भ हुआ – चम्पत राय जी !
अयोध्या राम मंदिर निर्माण से जुड़े लार्सन टुब्रो और टाटा ट्रस्ट के इंजीनियरों और न्यासियों ने पूजा अर्चना की।
24 जनवरी 2022 की दोपहर 2.30 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में राफ़्ट (RAFT ) के ऊपर पूरे विधि – विधान से पूजन के उपरांत पहले ग्रेनाइट पत्थर के ब्लॉक को रखा गया।
इस प्रकार मन्दिर की कुर्सी अर्थात नींव को ऊँचा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण न्यास के महासचिव चम्पत राय जी ने जानकारी दी – इस पावन अवसर पर महन्त दिनेंद्र दास जी , बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉक्टर अनिल मिश्र, कोटेश्वर शर्मा, गोपाल , लार्सन टुर्बो के विनोद मेहता, टाटा ट्रस्ट की ओर से विनोद शुक्ला जगदीश आफले, राजेन्द्र त्रिपाठी, अविनाश संगमनेरकर, इन्जीनियर वर्ग व अन्य कर्मी, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा ) पंकज पाण्डेय उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।