बड़े फनकारों के सुर और ताल से होगी गुलज़ार तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी !
आजादी के अमृत महोत्सव में तेरह जुलाई को पदम भूषण - ग्रैमी अवार्डी पंडित विश्व मोहन भट्ट देंगे पहली प्रस्तुति।

बड़े फनकारों के सुर और ताल से होगी गुलज़ार तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी !
आजादी के अमृत महोत्सव में तेरह जुलाई को पदम भूषण – ग्रैमी अवार्डी पंडित विश्व मोहन भट्ट देंगे पहली प्रस्तुति।
टीएमयू ग्रुप के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित कल्चरल फेस्ट वीर सपूतों के बलिदान के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि और समर्पित है।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट- परम्परा 2022 में संगीत, गायन और नृत्य की महफिल आयोजित है।
इस आयोजन में छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और उस्तादों से साक्षात्कार का अवसर मिलेगा।
देश और दुनिया के बड़े-बड़े फनकार अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने शामिल हो रहे हैं।
अमृत महोत्सव वर्ष यानी आजादी की 75वीं एवम् टीएमयू ग्रुप की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित 13 जुलाई से यूनिवर्सिटी के सभागार में प्रतिदिन 3.30 बजे से कल्चरल फेस्ट प्रारंभ होगा – संस्कृति एवम् विदेश राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि हैं।

इस सांस्कृतिक आयोजन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य, भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्य के लिए पदम विभूषण से सम्मानित राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनल मानसिंह, मोहन वीणा- स्लाइड गिटार वादक ग्रैमी अवार्ड विजेता विश्व मोहन भट्ट, राजस्थानी और सूफी गायक पदमश्री अनवर खान, कव्वाली गायन में चंद निजामी, शादाब फरीदी और सोहराब फरीदी निजामी आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
पदचिह्न टाइम्स।