तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को फ्रांस से तोहफे में
मिला ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट !
कुलाधिपति ने उम्मीद जताई, इंडिया-फ्रांस के बीच रिश्ते होंगे और प्रगाढ़
टीएमयू हॉस्पिटल को फ्रांस सरकार ने एक ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट बतौर उपहार दिया है। टीएमयू के चांसलर श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन और एमजीबी श्री अक्षत जैन ने टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल को ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट गिफ्ट करने के लिए फ्रांस सरकार और भारत सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है।
कुलाधिपति ने उम्मीद जताई, इंडिया-फ्रांस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। टीएमयू हॉस्पिटल के निदेशक श्री अजय गर्ग ने बताया, 13 क्यूबिक मीटर का यह प्लांट जल्द ही चालू हो जाएगा। तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही लगे हैं। ये दोनों प्लांट 30-30 क्यूबिक मीटर की क्षमता के हैं।
टीएमयू मेडिकल हॉस्पिटल 800+ बेड्स की क्षमता का यह चिकित्सालय अति आधुनिक है, यूपी गवर्नमेंट की ओर से तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कोविड काल में टीएमयू-19 कोविड हॉस्पिटल लेवल-4 का दर्जा प्राप्त है। अब तक हजारों गम्भीर कोविड मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लौटा चुका है, जिसके बूते टीएमयू-19 कोविड हॉस्पिटल सूबे के 58 प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में अव्वल आ चुका है।
यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन को साधुवाद दे चुके हैं।
- प्रो. श्याम सुंदर भाटिया