घर – घर तिरंगा फहराने सांसद तीरथ रावत पहुंचे बॉर्डर पर अंतिम गांव माणा !
उत्तराखंड के दुर्गम स्थलों पर आजादी अमृत महोत्सव की धूम मचाने बीजेपी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे ।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने देश के बॉर्डर पर अन्तिम गांव माणा में तिरंगा फहराया।
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र सीमांत चमोली जनपद, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी जनपद की दो विधानसभा और नैनीताल जनपद की एक विधानसभा रामनगर तक फैला है।
सांसद तीरथ ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के माणा कैम्प में तिरंगा झण्डा फहराया।
चीन सीमा पर तैनात जाबांज हिमवीर सैनिकों का मनोबल लोकप्रिय सांसद रावत ने बढ़ाया।
सांसद ने कहा – मातृभूमि की सेवा में तैनात हर रणबांकुरे वीर जवानों को मेरा सल्यूट है।
श्री बदरीनाथ में तीर्थयात्रा को पहुंचे देश भर के श्रद्धालुओं ने सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा लहराया।
सांसद तीरथ रावत ने श्री बदरीनाथ धाम से आह्वान किया – हमारे लिए आजादी अमृत महोत्सव का यह ऐतिहासिक दिन है।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पहली बार बदरीनाथ धाम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया है और आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज सीमांत क्षेत्रों तक पहुंची है।
इस अवसर पर श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के साथ बदरीकेदार मंदिर समिति के सीईओ बी डी सिंह, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आजादी के 75 वर्ष को हम आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में इस पावन पर्व पर हम सब सहभागी बनने की शपथ भी लें।
– भूपत सिंह बिष्ट