तुला इंस्टीटयूट ने जीती बीर माधो सिंह भंडारी उत्तरांचल टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फुटबाल प्रतियोगिता !
फाइनल में कालेज आफ इंजीनियरिंग ,रूड़की को 1-0 से पराजित किया, टूर्नामेंट में 17 टीमें शामिल हुई।

तुला इंस्टीटयूट ने जीती बीर माधो सिंह भंडारी उत्तरांचल टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फुटबाल प्रतियोगिता !
फाइनल में कालेज आफ इंजीनियरिंग ,रूड़की को 1-0 से पराजित किया, टूर्नामेंट में 17 टीमें शामिल हुई।
उत्तराखंड में तकनीकी विश्व विद्यालय से जुड़े छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता
का आयोजन सर्वांगीण प्रतिभा विकास के अवसर हैं।
बीर माधो सिंह भंडारी उत्तरांचल टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के फुटबाल टूर्नामेंट 2023 का
आयोजन इस बार तुला इस्टीटयूट देहरादून में हुआ।
दो दिवसीय आयोजन का समापन आज शाम सात बजे हुआ।
इस फुटबाल टूर्नामेंट मे 17 कालेज की टीमों की भागीदारी रही। अधिकतर कालेज
राजधानी देहरादून से थे।
देहरादून के अलावा, उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा हरिद्वार, और पौड़ी जनपदों की
टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
अंतिम चार सेमिफाइनल में पहुंचने के लिए चार टीमों ने तीन – तीन मैच जीते।
पहले सेमिफाइनल में तुला इंस्टीटयूट देहरादून ने रूड़की इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलोजी
को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
दूसरा सेमिफाइनल बिपिन त्रिपाठी कुमायूं इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलोजी और
कोर ( कालेज आफ इंजीनियरिंग, रूड़की) के बीच खेला गया।
इस मैच को पैनल्टी शूट आउट में कोर ने 4-3 से जीतकर फाइनल में
स्थान पाया।
रौमांचक फाइनल फ्लड लाइट में खेला गया। होम ग्रांउड में तुला इंस्टीटयूट टीम का
जोश – खरोस देखने लायक था।
कड़ी टक्कर में तुला इंस्टीटयूट ने कोर को 1-0 से शिकस्त देकर
ट्राफी पर कब्जा जमाया।
उल्लेखनीय है – पिछले वर्ष की चैंपियन जीबीपंत इंजीनियरिंग कालेज, पौड़ी ,
इस बार क्वार्टर फाइनल में पैनल्टी शूट आउट में कोर से 11-10 से
हारकर बाहर हुई है।
पिछली बार की उप विजेता तुला इंस्टीटयूट अपने बेहतरीन खेल से
इस बार विपक्षी टीमों को सीधे हराकर सिरमौर बनी है।
इस टूर्नामेंट के बाद अब यूटीयू की फुटबाल टीम का चयन
उत्तर भारत टेक्नीकल यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए होना है।
पदचिह्न टाइम्स।