
महाराष्ट्र हलचल : उद्धव ठाकरे शिवसेना पहुंची राज्यपाल भगत सिंह कोशियार के पास !
अयोग्यता वाद झेल रहे विधायकों को मंत्री बनाना संविधान सम्मत नहीं है।
शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि जिन विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अयोग्यता का वाद चल रहा है, उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाना संविधान सम्मत नहीं है।
उल्लेखनीय है महाराष्ट्र सरकार का विस्तार पिछले बारह दिन से लटका हुआ है।
फिलहाल शिवसेना बागी एकनाथ सिंदे मुख्यमंत्री और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनकर महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं।
शिवसेना के महामंत्री और वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बताया है – दलबदल कानून का वाद सुप्रीम कोर्ट में झेल रहे विधायकों को लाभ का पद देना या मंत्री बनाना संविधान का सम्मान नहीं है।
दल बदल की कार्रवाई का वाद लड़ रहे विधायकों को सरकार में स्थान देना संविधान के अनुच्छेद 164 (1बी) और अनुच्छेद 361 बी का उल्लंघन है।
उल्लेखनीय है बीजेपी और बागी शिवसेना विधायकों के बीच मंत्री मंडल विस्तार अब अंतिम दौर में है और जल्दी ही राज्यपाल अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिला सकते हैं।
उधर सुप्रीम कोर्ट संविधान बैंच में दलबदल से बनी नई महाराष्ट्र सरकार की संवैधानिकता का वाद सुनने को तैयार है।
पदचिह्न टाइम्स।