खबरसारराजनीतिविविध

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी बेला में लगाया नई परियोजनाओं का अंबार !

25 हजार करोड़ की निर्मल गंगा परियोजना 80 फीसदी पूरी, हलद्वानी - ग्वालदम सड़क निर्माण।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी बेला में लगाया नई परियोजनाओं का अंबार !
25 हजार करोड़ की निर्मल गंगा परियोजना 80 फीसदी पूरी, हलद्वानी – ग्वालदम सड़क निर्माण।

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित “विजय संकल्प यात्रा – कुमाऊं मंडल” कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा 166 स्वयं सहायता समूहों को रूपये 213.50 लाख के चैक वितरित किए गये।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे देश में देवों की भूमि है। देश-विदेश की जनता उत्तराखंड को देवभूमि और राज्यवासियों को देव तुल्य मानती है।

श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम हमारे आस्था, श्रद्धा के प्रतीक है। मेरा यह सौभाग्य रहा है गंगा को अविरल और निर्मल करने की जिम्मेदारी मुझे मिली और मेरे द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट में रूपये25000 करोड़ के कार्य अविरल निर्मल गंगा के लिए किए जा रहे हैं – जिसका 80 प्रतिशत कार्य मेरे कार्यकाल में पूरा हुआ।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सड़क निर्माण क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कई घोषणाएं की।

सिमली-मुन्स्यारी-जौलजीबी-ग्वालदम तक सड़क चौड़ीकरण करने, खटीमा से पूरनपुर मार्ग को एनएच बनाये जाने की घोषणा की।खटीमा चौराहे से थारू विकास भवन तक एनओसी क्लीयर करने, पीलीभीत मार्ग से टनकपुर मार्ग मे बाहर बाईपास बनाए जाने, नजीमाबाद से अफजलगढ तक ग्रीनफील्ड न्यू बाईपास बनाये जाने की घोषणायें की गयी हैं।

हल्द्वानी से काठगोदाम और लालकुआं तक बाईपास बनाने, हल्द्वानी-ग्वालदम सड़क निर्माण, खटीमा रिंगरोड निर्माण हेतु चकरपुर-कालापुर होते हुए टेढ़ाघाट वाया पहेनिया बाईपास का निर्माण भारतमाला परियोजना मे लिए जाने की घोषणा हुई है।

नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री दिखने में ही नही काम में भी स्मार्ट हैं।

सड़कों के निर्माण से राज्य पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक मजबूत बन सकेगा और पर्यटन में भी रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

 

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी को रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला युग पुरूष बताया।
आपके मंत्री के रूप में काम करने से सड़कों के क्षेत्र में हमारे प्रदेश सहित पूरे देश में अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!