भारतीय बैंकिंग जगत में नई क्रांति अब बिना इंटरनेट भुगतान कीजिए !
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) लाइट भीम ऐप का नया वर्जन है, छोटी पेमेंट के लिए माकूल और करेंसी के झंझट से मुक्ति दिलाता है।
भारतीय बैंकिंग जगत में नई क्रांति अब बिना इंटरनेट भुगतान कीजिए !
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) लाइट भीम ऐप का नया वर्जन है, छोटी पेमेंट के लिए माकूल और करेंसी के झंझट से मुक्ति दिलाता है।
– संदीप एम. खानवलकर, पूर्व बैंकर।
भारत में आजादी के बाद निरंतर संचार और बैंकिंग क्षेत्र में नवीनतम औद्योगिक क्रांति हुई है।
आज हम विश्व के साथ संचार और बैंकिंग में कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहे हैं।
सूचना तकनीक इंफोर्मेशन टेक्नालोजी के कई क्षेत्रों में भारतीय युवा दुनिया को अपना लोहा मनवा चुके हैं।
अब भारत ने बिना इंटरनेट मोबाइल से भुगतान करने का नया बटुआ – वॉलेट बनाया है।
इस के द्वारा आप एक बार में अधिकतम दो सौ रूपये और एक दिन में दो हजार की सीमा तक निशुल्क भुगतान कर सकते हैं।
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI ) द्वारा वैश्विक वित्तिय तकनीक उत्सव – ( Global Fintech Fest) 2022 में UPI लाइट ऐप को पहली बार प्रस्तुत किया गया ।
समझिये – यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस – UPI लाइट !
वास्तव में यह एक मोबाइल वॉलेट है। जिसकी मदद से आप छोटे भुगतान रु 200- तक तुरंत एवं बिना UPI पिन का उपयोग किये करते हैं ।
आपको बस इतना करना है कि अपने बैंक खाते से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI ) लाइट वॉलेट में धनराशि अंतरित करनी है ।
भुगतान करते समय आपके मोबाइल पर इंटेटरनेट कि सुविधा होना आवश्यक नहीं है क्योंकि यह एक मोबाइल डिवाइस आधारित सेवा है।
अभी वॉलेट से सिर्फ डेबिट सुविधा मुहैया है तथा UPI लाइट को सारे क्रेडिट ( रिफंड आदि) सीधे आपके बैंक खाते में जाएंगे ।
UPI Lite अभी मात्र BHIM एप पर उपलब्ध है। ये BHIM एप (Android या iOS ) प्ले स्टोर से प्राप्त की जा सकती है ।
हाँ, UPI लाइट वॉलेट की जमा बैलेंस पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।
ट्रांसक्शन लिमिट – भुगतान सीमा !
UPI लाइट के माध्यम से अभी अधिकतम भुगतान राशि दो सौ रखी गई है।
बिना UPI पिन डाले मोबाइल से अब खान – पान, सब्जी खरीददारी आदि के दो सौ तक तुरंत भुगतान हो जायेगा।
UPI ON डिवाइस वॉलेट में बैलेंस रखने की अधिकतम सीमा रु. दो हजार है।
आप एक दिन में ढेर सारी UPI लाइट ट्रांसक्शन्स कर सकते है लेकिन अधिकतम भुगतान राशि ₹200 मात्र ही है।
UPI लाइट वॉलेट या मोबाइल बटुआ अभी पूरी तरह से निशुल्क है।
UPI Lite वॉलेट की अन्य खास जानकारियां !
वर्त्तमान में UPI लाइट वॉलेट में क्रेडिट करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है।
आगे UPI लाइट वैलेट में क्रेडिट जमा भी बिना इंटरनेट की सुविधा होगी।
UPI लाइट कई बैंको जैसे HDFC बैंक , SBI, PNB, कनारा बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , इंडियन बैंक , यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , एंवम उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा संचालित सुविधा है।
आपके द्वारा किये गए सभी UPI लाइट वॉलेट ट्रांसक्शन्स विवरण या एक दिन के ट्रांसक्शन्स का विवरण SMS द्वारा आपके मोबाइल पर प्राप्त होंगे।
UPI लाइट के द्वारा ट्रांसक्शन करने हेतु आप या तो प्राप्तकर्ता का QR कोड स्कैन करेंगे या उनके मोबाइल नंबर या VPA ID के द्वारा संभव होगा।
जैसा की आज सामान्य UPI भुगतान में किया जा रहा है ।
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने विगत 20 सितम्बर 2022 को छोटे वर्ग मूल्य के UPI भुगतान त्वरित करने हेतु ” यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) लाइट (LITE) का शुभारम्भ कर दिया है ।
पदचिह्न टाइम्स।