संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए की 400 सीटों में बालिकाओं को दी 19 सीट अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा हिसाब !
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल राष्ट्रीय इंडियन मिलेट्री कालेज और राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल के दरवाजे बालिकाओं के लिए भी खोल दिए हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए की 400 सीटों में बालिकाओं को दी 19 सीट अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा हिसाब !
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल राष्ट्रीय इंडियन मिलेट्री कालेज और राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल के दरवाजे बालिकाओं के लिए भी खोल दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है कि सरकार बताये कि नैशनल डिफैंस एकेडमी में लगातार दूसरे साल भी बालिकाओं के लिए मात्र 19 सीट रखने का मापदंड क्या है !
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम एम सुंद्रेश की खंडपीठ ने सरकार से पूछा है कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली लगातार दूसरे साल भी बालिकाओं के लिए 19 सीटों तक कैसे सीमित है !
सुप्रीम कोर्ट में एक मामले में बताया गया है कि एनडीए की 400 सीटों के लिए 8009 अभ्यर्थी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड एसएसबी के लिए नवंबर 2021 में चुने गए।
इस में 1002 बालिकायें और 7007 बालक हैं। कुल 400 सीटों में बालिकाओं के लिए मात्र 19 और लड़कों के लिए 381 सीटें रखी गई हैं।
लड़कियों को आर्मी में 10, नौसेना में 3 और वायुसेना में 6 स्थान आरक्षित किए गए। जबकि लड़कों को आर्मी में 198, नौसेना में 39 और वायुसेना में 114 सीटें रखी गई हैं।
पहले साल इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर लड़कियों की सीटें कम रखने का तर्क दिया गया है लेकिन अब अप्रैल 2022 की चयन परीक्षा में लड़कियों के लिए फिर से 19 सीट तय करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।
मामले की अगली सुनवाई अब 6 मार्च को तय की गई है।
पदचिह्न टाइम्स।