खबरसारराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा मतदान के बाद भाजपा खेमे में बढ़ी बेचैनी – अपनों ने कांग्रेस के लिए काम किया !

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के सीटिंग विधायक लगा रहे हैं अपनों पर भीतरघात के आरोप।

उत्तराखंड विधानसभा मतदान के बाद भाजपा खेमे में बढ़ी बेचैनी – अपनों ने कांग्रेस के लिए काम किया !
हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के सीटिंग विधायक लगा रहे हैं अपनों पर भीतरघात के आरोप।

भारतीय जनता पार्टी के लिए छोटा हिमालयी राज्य उत्तराखंड अब टेड़ी खीर बनता जा रहा है। लक्सर से बीजेपी के विधायक संजय गुप्ता ने अपने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हराने का आरोप लगाकर सीधे वीडियो जारी कर दिया है।

ऐसा आभास हो रहा है कि बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत एक कुशल मौसम विज्ञानी के रूप में भाजपा में मची हलचल को समय रहते बूझ गए थे और समय रहते फिर से कांग्रेस के बेड़े में सवार हो गए।

तल्खी इस कदर बढ़ चुकी है कि विधायक अपनी पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक की बेनामी संपत्ति की जाँच करने की मांग कर रहे हैं।

कुछ ऐसी ही शिकायत हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद भी उठा रहे हैं कि उन के विरूद्ध पार्टी के एक धड़े ने विश्वासघात किया है।

स्वामी यतीश्वरा नंद का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत से कांटे का बताया जा रहा है।

काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा भी खुलकर भीतरघात का वीडियो जारी कर रहे हैं। यहां किसान आंदोलन के चलते पंजाबी तबका बीजेपी से नाराज चल रहा है।

रुद्रपुर सीट पर बीजेपी विधायक राज कुमार ठुकराल निर्दलीय उम्मीदवार बन कर मैदान में हैं। 

चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी भी वीडियो में अपने चुनाव में षडयंत्र की शिकायत कर रहे हैं।

 

मतदान के बाद बीजेपी खेमे में पहली बार इस तरह के आरोप  सीटिंग विधायक अपनी पार्टी के लोगों पर लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, अमित शाह गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के पद पर जेपी नड्डा आसीन हैं।

बीजेपी ने इस बार कई सीटों पर अपने प्रत्याशी ऐन चुनाव के वक्त बदले हैं। सो सीटिंग विधायक के गुट का विरोधी होना स्वाभाविक है लेकिन वीडियो जारी कर के हराने के आरोप लगाकर प्रत्याशी हताशा को जाहिर कर रहे हैं।

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और मोदी – अमित शाह के सशक्त नेतृत्व के चलते विधायकों की गुहार उत्तराखंड भाजपा में खालीपन और बौखलाहट का परिचायक है कि कुछ भी ठीक नहीं चल पा रहा है।

उत्तराखंड चुनाव में स्टार प्रचारकों की भूमिका में केंद्र सरकार के मंत्रियोंऔर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी के लिए वोट मांगे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!