स्पीकर ऋतु खंडूडी ने दिलायी कोटद्वार वासियों को एम्स से परामर्श सुविधा !
कोटद्वार बेस हास्पीटल के मरीज टेलीमेडिसन सुविधा से जुड़कर ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ डाक्टरों से दवाई लिखवा सकेंगे।
स्पीकर ऋतु खंडूडी ने दिलायी कोटद्वार वासियों को एम्स से परामर्श सुविधा !
कोटद्वार बेस हास्पीटल के मरीज टेलीमेडिसन सुविधा से जुड़कर ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ डाक्टरों से दवाई लिखवा सकेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर और कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खंडूडी ने आज एम्स ऋषिकेश में टेली मेडिसन प्रभाग का उदघाटन किया।
एम्स ऋषिकेश के सहयोग से दुर्गम क्षेत्रों तक स्पेशलिस्ट परामर्श सेवायें पहुंचाने के लिए टेली मेडिसन सेवाओं को शुरू किया गया है।
टेली मेडिसन सेवा में डाक्टर और रोगी वीडियो कालिंग से आपस में जुड़ते हैं।
रोगी को उपचार परामर्श दूरभाष पर ही मिल जाता है और उसे हास्पीटल पहुंचने का खर्च और झंझट से मुक्ति मिलती है।
सामान्य रोग के लिए ये प्रणाली प्रभावी है और हास्पीटल में भीड़ पर नियंत्रण रखने में कामयाब मानी जाती है।
इसी क्रम में विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूडी ने एम्स ऋषिकेश में डिजिटल हेल्थ सर्विसेज के अन्तर्गत टेलिमेडिसिन सेवा का उद्घाटन किया।
इस योजना के तहत अब बेस अस्पताल कोटद्वार के मरीजों को भी एम्स ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा द्वारा चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा।
इस अवसर पर एम्स के चिकित्सकों ने बेस अस्पताल कोटद्वार में मौजूद मरीजों को लाईव परामर्श भी दिया।
कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खंडूडी अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त – दुरुसत रखने में सक्रिय हैं।
इस दौरान एम्स के ओपीडी एरिया में रोगी सहायता केन्द्र का भी उद्घाटन भी किया।
पदचिह्न टाइम्स