उत्तराखंड में 75 वें गणतंत्र दिवस की धूम शानदार परेड, झांकियां और बैंड प्रदर्शन !
गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ली परेड की सलामी, मुख्यमंत्री धामी ,सांसद और मंत्री रहे विशिष्ट अतिथि।
उत्तराखंड में 75 वें गणतंत्र दिवस की धूम शानदार परेड, झांकियां और बैंड प्रदर्शन !
गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ली परेड की सलामी, मुख्यमंत्री धामी ,सांसद और मंत्री रहे विशिष्ट अतिथि।
75 वें गणतंत्र दिवस की धूम ने इस बार उत्तराखंड की ठंड को पीछे छोड़ दिया।
उत्तराखंड आंदोलनकारी और परिजन , पुलिस – सेना , युवाओं और महिलाओं के भव्य पंडालों
में बच्चों ने गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन का आंनद लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गणमान्यों में सबसे पहले परेड स्थल में आये और सभी पंडालों में
अतिथियों का स्वागत करने पहुंचे – जनता ने तालियों से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।
उनके साथ राज्य सभा सांसद नरेश बंसल , मंत्री सुबोध उनियाल , विधायक खजान दास आदि
साथ चल रहे थे।
इस के तुरंत बाद उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मंच पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी , चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू ,डीजीपी अभिनव कुमार , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान
ने महामहिम का स्वागत किया।
ध्वजा आरोहण के साथ राष्ट्रीय गान हुआ और सेना, पुलिस , सीआरपीएफ , आईटीबीपी , उत्तरप्रदेश पुलिस ,
एनसीसी और ट्रैफिक पुलिस के दस्ते ने 75 वें गणतंत्र दिवस की परेड का शमां बांध दिया।
उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों ने अपनी झांकियां पेश की – शिक्षा , स्वास्थ्य , महिला कल्याण ,
वन विभाग , पर्यटन , उद्योग , ग्राम्य विकास और सूचना विभाग ने अपनी उपलब्धियों का सार्वजनिक
प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।
सूचना विभाग की साकार झांकी को पहला पुरस्कार और सीआरपीएफ ने परेड में अव्वल स्थान
हासिल किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों को मैडल देकर
सम्मानित भी किया।
उत्तराखंड में 75 वें गणतंत्र दिवस की धूम में गढ़वाल राइफल का पाइप बैंड , महिला पुलिस बैंड ,
सीआरपीएफ का ब्रास बैंड और भंगड़ा नृत्य विशेष आकर्षण रहे।
- भूपत सिंह बिष्ट