25 अप्रैल को श्री केदारनाथ और 27 अप्रैल से बदरीनाथ यात्रा शुरू !
जोशीमठ आपदा के बीच इस साल यात्रा सीजन की घोषणा और प्रशासन के लिए कई चुनौतियां।

25 अप्रैल को श्री केदारनाथ और 27 अप्रैल से बदरीनाथ यात्रा शुरू !
जोशीमठ आपदा के बीच इस साल यात्रा सीजन की घोषणा और प्रशासन के लिए कई चुनौतियां।
आज शिवरात्रि के पावन पर में बहुप्रतीक्षित बाबा केदारनाथ धाम खुलने का पंचांग 25 अप्रैल तय हुआ।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने तय हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट सामान्यत: अक्षय तृतीया को खोले जाते हैं।
इस वर्ष अक्षय तृतीया उत्सव 22 अप्रैल को है।

ऊखीमठ स्थित केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी औंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहती है।
यहीं केदारनाथ धाम खुलने और विधि विधान से पंचमुखी मूर्ति को केदारनाथ पहुंचाने का समय रावल तय करते हैं।
21 अप्रैल को बाबा की पंचमुखी मूर्ति श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी।
केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
20 अप्रैल से भैरवनाथ जी की पूजा शुरू होगी।
21 अप्रैल शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी।
पहले दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी ।
अगले दिन 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।
23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी।
24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर
श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे।
आज शिवरात्रि के पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में धार्मिक पंचाग गणना पश्चात
विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को खुल रहे हैं।
परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है वर्ष इस अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है।
जोशीमठ में भूमि धसाव के चलते इस बार चार धाम सड़क यात्रा चुनौती पूर्ण हो रही है।
पदचिह्न टाइम्स।