गणेश गोदियाल ने खोला धन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा सहकारिता मंत्री से हटाये जायें !
बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उतरी धरने पर, सहकारिता मंत्री पर लगाये घपले के आरोप – मंत्री और सचिव हटाये बिना किसकी जांच करेंगे ?
कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे आज सचिवालय गेट पर बीजेपी सरकार के खिलाफ धरने पर बेठे और जमकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारे बाज़ी हुई .
गणेश गोदियाल के आह्वान पर सहकारिता भरती घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा सड़क पर नज़र आया . गणेश गोदियाल ने सहकारिता मंत्री को हटाने का अल्टीमेटम दिया और पहाड़ के बेरोजगारों के साथ न्याय के मांग धामी सरकार से दोहरायी .
इस धरने में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण महरा भी शामिल हुए . करण महारा ने कहा – बीजेपी की जीरो टोलरेंस सरकार के काले कारनामों की पोल अब बीजेपी विधायक ही खोल रहें हैं .
सहकारिता विभाग में नौकरी के नाम पर जमकर उगाही हुई है . यह पहली सरकार का मामला है और मामले को दबाने के लिए मंत्री और सचिव तक को बदलने की हिम्मत मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी में नहीं है .
गणेश गोदियाल ने आरोप लगाये की बीजेपी सरकार अपने लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन आयोग की जगह प्राइवेट फर्म के द्वारा भर्ती कर रही है ताकि मनमाफिक लेन देन किया जा सके .
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने आरोप लगायें – कोरोना काल में जब सड़क पर स्कूटर तक चलाना अपराध था , ऐसे दौर में मंत्री महोदय ने नॉएडा में भर्ती परीक्षा करा डाली .
मिली भगत से कैंडिडेट बुलाये गए और जमकर लेन देन हुआ है – मंत्री को जांच का परिणाम आने तक इस मंत्रालय से दूर रहना चाहिए .
गणेश गोदियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में कहा – अगला घपला घोटाले विधान सभा से जुड़ा है . जल्दी ही विधान सभा के घपले से विधान सभा स्पीकर को अवगत कराने वाले हैं .
उन्हें उम्मीद है की जनरल खंडूड़ी की बेटी अपनी पारिवारिक प्रतिष्ठा के अनुरूप इस घोटाले को समय रहते रोकने में सफल रहेंगी .
पदचिह्न टाइम्स