
उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस कैंपन चारधाम चार काम – उत्तराखंडी स्वाभिमान !
कांग्रेस ने अपना दमखम मैदान में उतारा – छतीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्रिय हुए।
कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए ” चार धाम, चार काम; उत्तराखंडी स्वाभिमान ” चुनावी कैंपन को भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छतीसगढ़ के हाथों आज जारी कर दिया।
एक – उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आयी तो गैस सिलैंडर के दाम 500- रूपये पर स्थिर होगा।
दो – मंहगाई से बिगड़े बजट में सहारा देने के लिए 5 लाख परिवार 40 हजार वार्षिक स्वावलंबन राशि दी जायेगी।
तीन – कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही 4 लाख रोजगार मुहैया करायेगी और इस के लिए विस्तृत तैयारी की गई है।
चौथा – चुनावी वायदा हर द्वार तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का है।
रेडियो, टीवी, अखबार मीडिया के लिए प्रचार सामग्री, जिंगल, वीडियो वैन का भी लोकार्पण हुआ।
उत्तराखंडियत को विशेष मुद्दा बनाने के लिए मंचासीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरीश रावत, प्रीतम चौहान, पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, दीपिका पांडे विधायक, हरक सिंह रावत को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया।
उत्तराखंडी भाषा में बीजेपी के घपले – घोटाले गीत कांग्रेस ने जारी किये हैं। कांग्रेस को हे लाना – वीडियो गीत में नाच गान को चुनावी रैली के विकल्प में इस्तेमाल किया जायेगा।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ और संचालन प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने किया।
पदचिह्न टाइम्स।