हाईकमान ने दिया डोईवाला में पैराशूट उम्मीदवार तो लोकल बृजमोहन गैरोला की लगी लाटरी !
डोईवाला प्रतिष्ठित सीट पर विरोध हुआ – राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति भारद्वाज का टिकट बदलना पड़ा।
बीजेपी ने डोईवाला सीट पर अंतिम समय में दीप्ति रावत भारद्वाज को प्रत्याशी घोषित किया तो स्थानीय नेताओं ने भयंकर विरोध छेड़ दिया।
अब महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री की जगह बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बृजभूषण लंबे अर्से तक दर्जाधारी मंत्री और त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी बताए जाते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 20 प्रतिशत से अधिक सीट अनुसूचित जाति और जनजाति से भरी जानी है।
चौथी विधानसभा में 13 एससी सीटों में 11 स्थानों पर बीजेपी सफल रही है। चकराता जनजाति सीट पर प्रीतम सिंह कांग्रेस और नानकमत्ता में बीजेपी के डा प्रेम सिंह विजयी रहे हैं।
इस बार यह सीटें बीजेपी और कांग्रेस सरकार के लिए निर्णायक रहने वाली हैं। फिलहाल यशपाल आर्य और उन के विधायक बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में लौटने से बीस प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी लगता है।
यशपाल आर्य अनुसूचित जाति वर्ग में उत्तराखंड के बड़े नेता माने जाते हैं।
रूद्रप्रयाग और चम्पावत जनपदों को छोड़कर हरिद्वार में 3 विधानसभा एससी वर्ग और बाकि जनपदों में एक – एक विधानसभा सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
— भूपत सिंह बिष्ट