खबरसारराजनीतिशिक्षा/ कैरियर/ युवा

नवजोत सिधू ने कैप्टन अमरिंद्र को कठघरे में खड़ा किया !

पंजाब के 13 ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कब होनी है ?

नवजोत सिधू ने कैप्टन अमरिंद्र को कठघरे में खड़ा किया !
पंजाब के 13 ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कब होनी है ?
पदचिह्न टाइम्स।
पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और तेजतर्रार नेता नवजोत सिंह सिधू ने आज अपनी सरकार पर ही निशाना साध लिया कि पंजाब को नशे से बरबाद करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ ढुलमुल रवैया क्यूं अपनाये हुए है।

 


उल्लेखनीय है कि एसटीएफ ने 2018 में विदेश में बैठे 13 माफिया के विरूद्ध अपनी रिपोर्ट फाइल की हुई है और सरकार में एक तबका कोर्ट केस बताकर मामले को ठंडे बस्ते में डाले हुए है।

सिधू ने ड्रग से बरबाद हुए युवाओं के परिजनों के प्रति पीड़ा जताते हुए सरकार को ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सलाह दी है ताकि आगे पंजाब में युवा और परिवार नशे में बरबाद ना हो।

उधर आप पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि कैप्टन अमरिंद्र ने आम आदमी के हित में पिछले साढ़े चार सालों में एक भी कदम नहीं उठाया है और कुर्सी के संघर्ष में मुद्दों को पीछे सरकाया जा रहा है। अगली तीन सितंबर से पंजाब विधानसभा का चुनाव पूर्व अंतिम अधिवेशन गर्मागरम रहने की संभावना है।

राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग का स्वरूप बदलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। पंजाब में जलियांवाला बाग जनरल डायर की नृशंस गोलीबारी का जीता – जागता इतिहास है और अब इसे नए टूरिस्ट पांइट का रूप देकर अंग्रेजों की बर्बरता को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!